नई दिल्ली (आईएएनएस)। पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर पर आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवाने के बयान के बाद ट्विटर पर उसके समर्थन में ट्वीटस की बाढ़ सी गई है। ट्विटर पर लोगों ने शनिवार को भारतीय सेना प्रमुख के इस दावे को पूर्ण समर्थन दिया कि अगर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के आदेश मिले तो सेना कार्रवाई करेगी। उनके बयान के बाद ट्विटर पर #ArmyChief ट्रेंड हुआ। एक यूजर ने कहा, #IndianArmy को दो मोर्चों पर युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है क्योंकि हमारे दुश्मन अब केवल दो तक ही सीमित नहीं हैं।'


सेना प्रमुख नरवाने बोले PoK भारत का हिस्सा, आदेश मिलते ही भारतीय सेना कर लेगी कब्जा

संबोधन में छिपा है कोई संदेश

एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, '#Army चीफ के आज के संबोधन में क्‍या कोई संदेश छिपा है, बेशक है। सेना प्रमुख ने संविधान के प्रति निष्ठा - समानता, बंधुत्व और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों की कसम खाई है। अच्छी तरह से बोला गया...संदेश बिल्‍कुल साफ और स्पष्ट है।' एक यूजर ने ट्वीट किया, 'पीओके पर एक छद्म हमला होगा। 2024 के चुनावों से पहले वोट हासिल करने .... मेरे शब्दों को लिख लें।' एक यूजर ने लिखा, अब कांग्रेस आएगी और रोएगी कि सेना प्रमुख JNU, FOS, FOE एंटी-सीएए, एनआरसी विरोधी प्रदर्शन आदि जैसे REAL मुद्दों से लोगों को विचलित करने के लिए इस तरह के भड़काऊ बयान दे रहे हैं, इंतजार करें।' वहीं किसी ने लिखा कि 'हम आपसे प्यार करते हैं आर्मी चीफ... हम अपना PoK वापस चाहते हैं।'

National News inextlive from India News Desk