आंखे दो, दो कान भी
जी हां पेरू के उत्तर पश्चिमी कजामर्का इलाक के कोडोमीरो बिकेरा की गाय ने बछड़े को जन्म दिया, लेकिन यह बछड़ा एक सामान्य बछड़े की तरह नही है। जब यह बछ़ड़ा पैदा हुए तो इसे देखकर लोग डर गए क्योकि इस बछ़ड़े के दो मुंह हैं। यह बछड़ों की सामान्य नस्ल से काफी अलग है। इस बछडे के दो मुंह है। जो सामान्य मुंह की अपेक्षा काफी भारी है। इतना ही नहीं बछ़डे के दो आंखे दो, दो कान भी हैं। ऐसे में अब इस बछड़े को लेकर लोगों में कौतूहल बना है। इसे देखने के लिए इस इलाके में लोगों की भीड़ उमड़ी है। सबसे खास बात तो यह है कि ग्रामीणों में इसे लेकर अलग अलग भ्रांतियां फैल रही है। कुछ लोग इसके ईश्वर का रूप मान रहे हैं तो कुछ लोग इसके शैतान का जन्म मान रहे है। बहुत सारे लोग इस बछड़े के जन्म से सहमे हुए भी हैं।

दवाओं के साइड इफेक्ट से

वहीं कोडोमीरो बिकेरा का कहना है कि इसकी डिलीवरी में काफी परेशानी आई थी, क्योंकि दो मुंह होने की वजह से यह काफी भारी है। वहीं इस बछड़े के जन्म के संबंध में व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण की  कृषि एजेंसी के अधिकारी रोनाल्डो बैलेना का कहना है कि यह कोई दैवीय या शैतानी शक्ित नही हैं। यह प्रेग्नेंसी के दौरान कई बार एंटीबायोटिक दवाओं के साइड इफेक्ट की वजह से हो जाता है। जिससे यह जन्मजात दोष के रूप में माना जाता है। उनका कहना है कि ग्रामीणों में इसको लेकर फैले डर को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News from Bizarre News Desk

Courtesy : www.dailymail.co.uk

Weird News inextlive from Odd News Desk