श्रीनगर(आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के संगम इलाके में आतंवादियों के छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सूचना के आधार पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दाैरान आतंकवादियों ने खुद को चाैतरफा घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों ने भी मोर्चा संभाला और लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इस दाैरान आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है।

मारे गए दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा संगठन के

इस ज्वाॅइंट सर्च ऑपरेशन के दाैरान मारे गए आतंकवादियों की पहचान नईम भट और आकिब यासीन भट के रूप में की गई है। ये किमोह के रहने वाले हैं और लश्कर ए तैयबा संगठन के आतंकी हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार का कहना है कि सुरक्षाबलों को बड़ी उपलब्धि मिली है। गुंड बाबा संगम में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर शुक्रवार आधी रात को सर्च अभियान चलाया गया था।

यह इस सप्ताह का दूसरा मेजर एनकाउंटर

जम्मू कश्मीर में तेजी से आतंकवादी मारे जा रहे हैं। यह इस सप्ताह का दूसरा मेजर एनकाउंटर है। इसके पहले बीते बुधवार को अवंतीपोरा में मुठभेड़ हुई थी। इस दाैरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच काफी देर तक जवाबी फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हुए थे। मारे गए आतंकवादियों की पहचान जहांगीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अहमद भट के रूप में हुई थी।

National News inextlive from India News Desk