कानपुर (फीचर डेस्क)। सलमान खान को कुछ समय पहले एक शख्स ने फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार किए गए एक शख्स का नाम लॉरेंस बिश्नोई है, जिसे गाड़ी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसने यह भी माना कि उसने सलमान को फेसबुक पोस्ट के जरिए 16 सितंबर को जान से मारने की धमकी दी थी।

पॉपुलर होने के लिए की थी यह हरकत

लॉरेंस ने पुलिस को बताया कि उसने केवल सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए सलमान को झूठी धमकी दी थी। लॉरेंस ने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'सोच ले सलमान, तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है। सोपू की अदालत में तू दोषी है।'

Gandhi Jayanti 2019: अजय देवगन, सलमान खान व सोनम कपूर समेत इन सेलेब्स ने किया महात्मा गांधी को याद

इस वजह से बिश्नोई समाज सलमान से है खफा

ऐसा अकसर होता है कि किसी भी सेलिब्रिटी को लोग आजकल सोशल मीडिया के जरिए कुछ भी कह देते हैं। बता दें कि लॉरेंस भी सोपू गैंग का मेंबर है। सलमान इस वक्त जोधपुर में काला हिरण का शिकार के किए जाने के मामले में केस का सामना कर रहे हैं। बिश्नोई समाज इसी वजह से उनसे नाराज है। इस मामले में कोर्ट ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई थी। फिलहाल वह जमानत पर हैं।

features@inext.co.in

Bigg Boss 13: सलमान खान के लिए अलग से बना एक आलीशान घर!

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk