जयपुर (पीटीआई)। उदयपुर में टेलर की सरेआम हत्या की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दो मुख्य आरोपियों में से एक का पाकिस्तान स्थित दावत-ए-इस्लामी संगठन से संबंध था और वह 2014 में कराची गया था। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एमएल लाठेर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हत्या के सिलसिले में अब तक तीन और लोगों को हिरासत में लिया है।

दोनों कातिल हिरासत में
रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद के रूप में पहचाने जाने वाले दो लोगों ने मंगलवार को उदयपुर में कन्हैया लाल की दुकान पर चाकू से वार कर हत्या कर दी और ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं। पुलिस प्रमुख ने कहा कि दोनों को मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

पाकिस्तान से निकला कनेक्शन
डीजीपी लाठेर ने कहा, "आरोपियों में से एक, घोष मोहम्मद, कराची स्थित इस्मालिस्ट संगठन दावत-ए-इस्लामी से संबंध रखता है। वह 2014 में कराची गया था। अब तक, हमने दो मुख्य आरोपियों सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है।"

National News inextlive from India News Desk