नई दिल्ली (एएनआई)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने शुक्रवार को 2021-22 सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कॉलेजों के प्राचार्यों को एक पत्र भेजा और उन्हें कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर पर नए दिशानिर्देशों के बारे में बताया। यूजीसी ने कॉलेजों को निर्देश दिया कि सत्र 2021-22 के लिए प्रथम वर्ष के ग्रेजुएट और पोस्ट-ग्रेजुएट कार्यक्रमों में एडमिशन 30 सितंबर तक पूरा होना चाहिए जिससे कि 1 अक्टूबर से नया सत्र शुरू किया जा सके। बाकी रिक्त सीटों को भरने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2021 होगी। योग्यता परीक्षा के संबंधित दस्तावेज 31 दिसंबर 2021 तक स्वीकार किए जा सकते हैं।

31 अगस्त, 2021 से पहले आयोजित होंगे टर्मिनल सेमेस्टर एग्जाम
परीक्षा पर यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार, वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 के टर्मिनल सेमेस्टर या अंतिम वर्ष की परीक्षा अनिवार्य रूप से ऑफलाइन (पेन और पेपर) या ऑनलाइन या मिश्रित (ऑनलाइन + ऑफलाइन) मोड में 31 अगस्त, 2021 से पहले निर्धारित कोविड-19 महामारी प्रोटोकाॅल से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।

स्कूल बोर्डों के परिणाम 31 जुलाई, 2021 तक घोषित होने की उम्मीद
बारहवीं कक्षा के सभी स्कूल बोर्डों के परिणाम 31 जुलाई, 2021 तक घोषित होने की उम्मीद है। हालांकि, यदि परिणाम में देरी होती है, तो हायर एजूकेशन इंस्टीट्यूट 18 अक्टूबर, 2021 तक शैक्षणिक सत्र की योजना बना सकते हैं और शुरू कर सकते हैं। यूजीसी ने कहा टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस ऑफलाइन, ऑनलाइन या मिश्रित मोड में जारी रखी जा सकती है।

National News inextlive from India News Desk