अहमदाबाद (एएनआई)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरुवार को भारत की दो दिन की यात्रा के लिए आए हैं। प्रधानमंत्री बोरिस गुजरात के अहमदाबाद में आए हुए हैं। जॉनसन ने अहमदाबाद से अपनी यात्रा शुरू की, यूके और भारत के व्यापारों को मजबूत करने के लिए वह लीडिंग बिजनेस ग्रुप लीडर से मुलाकात करेगें। यह पहली बार होगा जब ब्रिटेन का कोई प्रधानमंत्री भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य और ब्रिटेन में लगभग आधी ब्रिटिश-भारतीय आबादी के पैतृक घर गुजरात का दौरा करेगा।

22 अप्रैल को मिलगें दोनों देशो के प्रधानमंत्री

शुक्रवार की सुबह, जॉनसन राष्ट्रपति भवन में एक सेरेमोनियल रिसेप्‍शन में शामिल होंगे और बाद में महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद यूके के प्रधान मंत्री 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए नई दिल्ली की यात्रा करेंगे। जहां नेता यूके और भारत की डिफेंस, डिप्लोमेटिक और इकनॉमिक पार्टनरशिप पर बातचीत करेंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों की घनिष्ठ साझेदारी को बढ़ावा देना और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी बातचीत करेंगे। जो की उसी दोपहर करीब एक बजे दोनों पक्ष हैदराबाद हाउस में प्रेस बयान जारी करेंगे।

रूस-यूक्रेन युद्व की बातचीत भी होने की है उम्मीद

दोनों देश दोनों पक्षों के व्यवसायों को लाभ पहुंचाने के लिए एक समझौते की संभावना की भी तलाश रहे हैं। यूनाइटेड किंगडम भी भारत में रक्षा उत्पादन में अपने कदम बढ़ाने की सोच रहा है। सूत्रों ने कहा कि दोनो देशों की बातचीत में रूस-यूक्रेन युद्व की बातचीत होने की भी उम्मीद है, जिसमें जॉनसन ब्रिटेन की स्थिति को सामने रखेंगे। सूत्रों के अनुसार दोनों पक्ष यूक्रेन पर एक-दूसरे की स्थिति को समझते हैं और सम्मान करते हैं और यह चर्चा का हिस्सा होगा।

National News inextlive from India News Desk