यूनाइटेड नेशंस (पीटीआई)। इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान द्वारा मिसाइल हमले को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरस ने कहा है कि वह तनाव को कम करने और फुल फ्लैश वॉर को रोकने के लिए संबंधित देशों से अपनी बातचीत जारी रखेंगे। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया एक और युद्ध को झेल नहीं सकती है। बुधवार को उनके प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि गुटेरस ने पूरे खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ने के बाद सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।

खत्म करें तनाव

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने विश्व के नेताओं को अपना चार सूत्री संदेश दोहराया, उन्होंने कहा, 'तनाव खत्म करें। अधिक से अधिक संयम बरतें। बातचीत फिर से शुरू करें और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को नवीनीकृत करें।' दुजारिक ने अपने बयान में कहा, 'यह अपील आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी सोमवार को थी। यूएन चीफ संबंधित देशों से तनाव को खत्म करने को लेकर चर्चा कर रहे हैं।' गुटेरेस ने कहा, 'खाड़ी में युद्ध से बचने के लिए हर संभव प्रयास करना हमारा सामान्य कर्तव्य है जिसे दुनिया झेल नहीं सकती। हमें युद्ध के कारण होने वाली भयानक मानवीय पीड़ा को नहीं भूलना चाहिए। हमेशा की तरह, आम लोग सबसे ज्यादा कीमत चुकाते हैं।'

Iran US Updates: ईरान ने इराक में एक बार फिर किया हमला, ग्रीन जोन में दागे दो रॉकेट

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को करना चाहिए इराक का समर्थन

इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र इराक दूतावास ने भी 'तत्काल संयम' का आह्वान किया है। वहीं, अपने दैनिक प्रेस वार्ता के दौरान, दुजारिक ने कहा, 'हम इराक की संप्रभुता, एकता का बहुत समर्थन करते हैं।' उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने मंगलवार को इराक के राष्ट्रपति बाराम सलीह के साथ फोन पर बात की, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की एकजुटता और इराकी लोगों को समर्थन देने के लिए कहा। दुजारिक ने कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इराकी लोगों का समर्थन करना चाहिए क्योंकि वे राजनीतिक संवाद के लिए परिस्थितियां बनाना चाहते हैं।'

International News inextlive from World News Desk