-नियमित चार्टिग और डायबिटीज के रोगियों को अपडेट रहने की सलाह

PRAYAGRAJ: वर्तमान समय में नई दवाओं के साथ डायबिटीज का उपचार और बीमारी के कारण मरीजों को होने वाली परेशानियों पर नियंत्रण आसान हो गया है। यह बात वरिष्ठ फिजीशियन डॉ। एमके मदनानी ने रविवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित सेमिनार में कही। उन्होंने सेमिनार में मौजूद डॉक्टर्स को नई दवाओं के बारे में भी बताया।

डायबिटीज को कैसे करें कंट्रोल

डाइबेटोलॉजिस्ट डॉ। सिद्धार्थ मदनानी ने डायबिटीज के मरीजों के इलाज की आधुनिक पद्धतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नियमित चार्टिग के माध्यम से बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है। उन्होंने प्वॉइंट टु प्वॉइंट अपनी बात लोगों के सामने रखी। इसके पहले सेमिनार का उद्घाटन एएमए की अध्यक्ष डॉ। राधारानी घोष ने की। सेमिनार में डॉ। आरकेएस चौहान, डॉ। जीएस सिन्हा, डॉ। सुबोध जनै, डॉ। अमिताव घोष, डॉ। वीके गुप्ता, डॉ। मनीषा गुप्ता, डॉ। अर्चना जैन आदि उपस्थित रहे। संचालन एएमए सचिव डॉ। राजेश मौर्य और वैज्ञानिक सचिव डॉ। आशुातोष गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे ज्ञानव‌र्द्धक सेमिनार का आयोजन किया जाता रहेगा।