(1) मिस यूनीवर्स के फाइनल राउंड में सुष्मिता सेन ने जो गाउन पहना था। वह ज्यादा मंहगा डिजाइनर आउटफिट न होकर सिंपल गाउन था। इसकी सबसे खास बात यह थी कि, इसे सुष्मिता की मां ने खुद बनाया था।

सुष्‍मिता सेन की ये 5 बातें,शायद आप न जानते हों
(2) 1996 में बॉलीवुड में डेब्यु करने वाली सुष्िमता को साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'बीवी नंबर 1' में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था। इस फिल्म में उनके अलावा सलमान और करिश्मा कपूर भी थीं। इसके अलावा सुष्मिता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर, आइफा और स्टार स्क्रीन अवार्ड मिल चुका है।

(3) यह बहुत कम लोग जानते होंगे, कि सुष्मिता को कविताएं लिखने का बहुत शौक है। खाली समय में वह कविताएं ही लिखती हैं। इसकी असल वजह यह है कि सुष्मिता के ग्रांडफॉदर एक अच्छे कवि थे।

सुष्‍मिता सेन की ये 5 बातें,शायद आप न जानते हों
(4) 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मैं हूं ना' में सुष्िमता सेन ने पहली बार ऑन-स्क्रीन साड़ी पहनी थी। इस फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया था।

(5) इस फिल्म में 'मिस चांदनी' रोल के लिए पहली पसंद ऐश्वर्या राय बच्चन थीं। लेकिन कुछ मनमुटाव के चलते शाहरुख ने सुष्मिता को अप्रोच करने की राय दी।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk