lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: केजीएमयू ट्रॉमा के थर्ड फ्लोर स्थित क्रिटिकल केयर यूनिट में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उसके वकील का इलाज चल रहा है। जिस पर मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुये प्रवक्ता डॉक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है और दोनों वेंटीलेटर पर हैं। पीड़िता के जांघ की हड्डी टूटी है, चेस्ट इंजरी के साथ सिर पर चोट की भी आशंका है। दूसरे पेशेंट को मल्टीपल फ्रैक्चर के साथ हेड इंजरी है। केजीएमयू के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार के निर्देश पर दोनों का इलाज फ्री हो रहा है। एयर लिफ्ट कराने का अभी आर्डर नहीं आया है। अगर आर्डर आएगा तो उस हिसाब से काम किया जाएगा।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के एक्सीडेंट से बढ़ी CBI अफसरों की धड़कन, जानें तारीख दर तारीख पूरा मामलाकुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज

वहीं दुर्घटना के मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, उनके भाई मनोज सिंह सेंगर और 8 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता को तीन व्यक्तिगत सुरक्षा गार्ड दिए गए थे, लेकिन पीडि़ता ने गाड़ी में जगह न होने के कारण सुरक्षाकर्मियों से साथ न चलने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्राइमा फेशियल ये लगता है कि यह दुर्घटना का मामला है क्योंकि ट्रक तेज गति से आ रहा था। उन्होंने कहा कि चश्मदीद गवाहों के बयान को भी दर्ज किया गया है।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के एक्सीडेंट की सीबीआई जांच, जानें पुलिस से कहां-कहां हुई चूक

National News inextlive from India News Desk