आईएस आतंकियों से संपर्क तो मिला दो टूक जवाब

एटीएस की गिरफ्त में आए चारों संदिग्ध आतंकियों ने आतंकी वारदात अंजाम देने के लिए आईएस के आतंकियों से संपर्क किया था। यूट्यूब पर आईएस से जुड़े वीडियो और आईएस के साहित्य दबिक को पढऩे के बाद वह इतना प्रभावित हो गये थे कि उन्हें यकीन था कि आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए विदेशी हैंडलर उनकी पूरी मदद करेंगे। उनकी यह उम्मीद तब निराशा में बदल गयी जब विदेशी हैंडलरों ने उन्हें एक कौड़ी देने से भी साफ इंकार कर दिया। ईराक, सीरिया और अफगानिस्तान में संपर्क करने पर उन्हें जवाब मिला कि 'हम कोई मदद नहीं भेजेंगे, खुद कमाओ और खुद खाओ'।

अब्दुल्ला के संपर्क में थे आतंकी

एटीएस की पूछताछ में चारों संदिग्ध आतंकियों ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ईराक में बैठे आईएस आतंकी अब्दुल्ला से भी उन्होंने संपर्क साधा था, लेकिन उसने पैसा देने से साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कुछ और जगहों पर भी संपर्क किया, लेकिन अमेरिकी फौज से जूझ रहे आईएस आतंकी उनकी मदद को तैयार नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने खुद ही अपने घर का सामान बेचना शुरू कर दिया और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पैसा जुटाने लगे। इसमें भी आपस में कई बार उनके बीच विवाद हो गया। अब एटीएस इस बात की पुष्टि के लिए उनके बैंक खातों को भी खंगाल रही है। वहीं रिमांड की अवधि पूरी होने पर चारों को वापस जेल भेज दिया गया है लेकिन एटीएस उन्हें फिर रिमांड पर लेने के लिए अदालत का रुख करने वाली है।

isis ने कहा 'खुद कमाओ और खुद खाओ,हम नहीं भेजेंगे पैसा'

तीन शहरों में जाएगी एटीएस

चारों संदिग्ध आतंकियों को मदद करने वाले उनके करीबियों से एटीएस पूछताछ करने की तैयारी में है। इसके लिए मुंबई, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में एटीएस की टीमें भेजी जाएंगी। दरअसल पूछताछ में सामने आया है कि बिजनौर में असफल रहने पर उन्होंने मुंबई में असलहा खरीदने के लिए एक तस्कर से संपर्क किया था लेकिन उसकी डिलीवरी नहीं हो सकी थी। बिजनौर में उन्होंने असलहा खरीदने के लिए जिसे पैसा दिया था वह एटीएस के राडार पर आ चुका है। इसके बाद चारों ने जालंधर में एक मीटिंग की जिसमें आतंकी वारदात अंजाम देने के लिए पिस्टल, बारूद और पैसा जुटाने पर बातचीत हुई।

लैपटॉप और मोबाइल की होगी जांच

चारों संदिग्ध आतंकियों से बरामद लैपटॉप और मोबाइल को एटीएस जांच के लिए कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) भेजने की तैयारी में है। दरअसल ये सभी सोशल मीडिया के जरिए आपस में जुड़े थे और अपनी योजनाओं के बारे में चर्चा करते थे। उन्होंने इसके जरिए ही विदेशी हैंडलरों से संपर्क भी साधा था। एटीएस को उम्मीद है कि इसके जरिए उसे चारों के बारे में कई अहम राज जानने को मिल सकते हैं।

isis ने कहा 'खुद कमाओ और खुद खाओ,हम नहीं भेजेंगे पैसा'

ये थे आतंकियों के निशाने पर

हरिद्वार, लखनऊ में इमामबाड़ा, बिजनौर में नौगवां सादात स्थित धार्मिक स्थल, तारिक फतेह, मुंबई में किसी अकेले जाते हुए पुलिस वाले को मारना, बिहार के नरकटियागंज  में शुगर मिल को आग लगाना, जहां हिंदुओं की आबादी ज्यादा है वहां गैस सिलेंडर अथवा बैटरी की दुकान को निशाना बनाना आदि।

ये हुए थे गिरफ्तार

1. एहतेशाम उल हक पुत्र मोहम्मद अलाउद्दीन निवासी बेलवा थाना साथी पश्चिम चंपारण बिहार

2. मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद फारुक उर्फ मुफ्ती उर्फ अबुल निवासी अलीपुरा पोस्ट अकबराबाद थाना नगीना जिला बिजनौर

3. मुजम्मिल उर्फ गाजी बाबा पुत्र पुत्र दिलशाद ग्राम रसूलाबाद जिला उन्नाव, हाल पता जालंधर

4. मोहम्मद नाजिम उर्फ उमर पुत्र शमशाद अहमद ग्राम तकिया गढ़ी पश्चिम नाहटर जिला बिजनौर, हाल पता मुंबई

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk