एग्जामिनर्स पर क्षमता से अधिक आंसर शीट जांचने का दबाव

माध्यमिक शिक्षा विभाग परेशान, रिजल्ट क्वालिटी पर पड़ेगा असर

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ :

यूपी बोर्ड के मूल्यांकन में जुटे एग्जामिनर्स न चाहते हुए भी बाहुबली बनने को मजबूर हैं। यह मजबूरी तय मानक से ज्यादा आंसर शीट जांचने को लेकर है। दरअसल मूल्यांकन सेंटर्स पर डिप्टी हेड एग्जामिनर (डीएचई) और एग्जामिनर्स की काफी कमी है। डीएचई और एग्जामिनर्स की कमी के चलते मूल्यांकन कार्य कछुआ गति से चल रहा है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा विभाग तय समय में मूल्यांकन कराने को लेकर पसोपेश में है। रिजल्ट समय पर जारी हो सके, इसके लिए एग्जामिनर्स को तय मानक से अधिक आंसर शीट जांचने को दी गई है।

2004 टीचर्स की लगाई ड्यूटी

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया कि 27 अप्रैल से मूल्यांकन स्टार्ट करा दें। इसके लिए उसने पांच सेंटर्स पर 2004 टीचर्स की तैनाती डीएचई और एग्जामिनर्स के रूप में कर दी। लेकिन, 2004 में से 1454 टीचर्स ही सेंटर पर मूल्यांकन के लिए जुटे। एक आंसर शीट को जांचने में ही एक एग्जामिनर को सात से आठ मिनट का समय लगता है। वहीं 1454 एग्जामिनर को 15 दिन में 8,24,213 आंसर शीट का मूल्यांकन करना है।

55 फीसदी मूल्यांकन पेंडिंग

पांच सेंटर्स पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक मूल्यांकन कार्य हो रहा है। 1454 एग्जामिनर को 15 दिन के 120 घंटे में 8,24,213 आंसर शीट जांचनी थी। मूल्यांकन शुरू हुए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन करीब 45 प्रतिशत ही मूल्यांकन कार्य पूरा हो पाया है। ऐसे में एग्जामिनर को पांच दिन में 55 फीसदी मूल्यांकन करना होगा। वहीं, डीआईओएस ने बताया कि कोई भी एग्जामिनर इंटर की 45 और हाईस्कूल की 50 आंसरशीट्स का मूल्यांकन कर सकता है। ऐसे में समय से मूल्यांकन कराना बढ़ी चुनौती बना हुआ है।

सेंटर्स पर तैनात किए गए डीएचई और एग्जामिनर

सेंटर विषय डीएचई एग्जामिनर्स

केडीईएम इंटर कॉलेज सात 29 281

बिशप मंडल इंटर कॉलेज सात 35 334

गुलाबराय इंटर कॉलेज पांच 37 361

जीआईसी 24 49 441

एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज 19 45 392

उपस्थित हुए डीएचई और एग्जामिनर्स

जीआईसी 48 326

गुलाबराय इंटर कॉलेज 36 257

एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज 23 202

केडीईएम इंटर कॉलेज 29 250

बिशप मंडल इंटर कॉलेज 35 248

आवंटित आंसर शीट

सेंटर विषय डीएचई परीक्षक आवंटित कॉपी

केडीईएम सात 29 281 92228

बिशप मंडल सात 46 443 137440

गुलाबराय पांच 46 460 103468

जीआईसी 24 50 442 254341

एफआर इस्लामियां 19 45 392 236736

------------------------------------

वर्जन

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जितने भी डीएचई और एग्जामिनर्स की ड्यूटी लगाई थी। उनमें से करीब एक तिहाई सेंटर पर नहीं पहुंचे। इस कारण मूल्यांकन कार्य पर असर पड़ रहा है। समय पर मूल्यांकन कार्य पूरा कराना चुनौती है।

मुन्ने अली, डीआईओएस