लखनऊ (पीटीआई)। योगी आदित्यनाथ ने 24 मार्च को सीएम पद की शपथ ली। जिसके बाद शनिवार को पहली कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में राज्य मंत्रिमंडल ने कोविड महामारी में शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को बढ़ाने की घोषणा की। इस योजना का लाभ लोगों को तीन महीने और मिलेगा। चुनाव से पहले कहा जा रहा था कि मुफ्त राशन योजना को मार्च में खत्म कर दिया जाएगा।
15 करोड़ लोगों को मिला लाभ
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कुल 15 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनावों में इस प्रोग्राम ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शुक्रवार को शपथ ग्रहण के बाद आज सुबह योगी आदित्यनाथ की पहली कैबिनेट बैठक हुई। योगी के लिए मुख्यमंत्री के रुप में यह दूसरा कार्यकाल है। इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम चुना गया। शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्रियों को शपथ दिलाई। इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे।

National News inextlive from India News Desk