नई दिल्ली (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। सीएम योगी ने ट्विटर पर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, 'देश सेवा में निरंतर समर्पित रहने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। धन्यवाद प्रधानमंत्री जी की ओर से' अपना बहुमूल्य समय देने के लिए मेरे दिल की गहराई!"

प्रधानमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक ट्वीट में कहा "राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम' के तहत दिसंबर 2023 तक 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल का निर्णय सराहनीय है। इस कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद। !"

प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया

मुख्यमंत्री ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के तहत रक्षा बलों के कर्मियों और पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन में अगले संशोधन को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। सीएम ने ट्वीट किया कि वन रैंक, वन पेंशन के तहत रक्षा बलों के कार्मिकों/पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन के अगले संशोधन को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा दी गई स्वीकृति सराहनीय है। इस निर्णय से 25 लाख से अधिक पूर्व-सैनिकों को लाभ पहुँचाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक आभार।

पीएम से मार्गदर्शन भी मांगा

इससे पहले, 19 दिसंबर को, उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट की। बैठक के दौरान दानिश आजाद अंसारी ने पीएम मोदी को उनके मंत्रालय द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर राज्य भर के मदरसों में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी से अवगत कराया। इस दाैरान राज्य मंत्री ने पीएम से मार्गदर्शन भी मांगा था।

National News inextlive from India News Desk