लखनऊ (एएनआई)। गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर उत्तर प्रदेश में शिकंजा कसता जा रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रशासन ने गुरुवार को बताया कि शहर में डालीबाग कॉलोनी के पास गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की अवैध रूप से स्वामित्व वाली संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया है। अंसारी की संपत्ति अवैध थी इसलिए उसे ध्वस्त करने का खर्च भी गैंगस्टर मुख्तार अंसारी से ही वसूला जाएगा। जिस समय जेसीबी मशीनों के साथ संबंधित अधिकारियों की देखरेख में अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा रहा था उस समय वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इसके अलावा इस मामले के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।


हथियार पुलिस थानों के शस्त्रागार में जमा किए गए
वहीं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि, माफिया और शीर्ष अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में बीती जुलाई के महीने में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के सहयोगियों के हथियार लाइसेंस जिला कलेक्टर, गाजीपुर के आदेश पर निलंबित कर दिए गए थे। हथियार पुलिस थानों के शस्त्रागार में जमा किए गए थे।


50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति भी जब्त की गई
पुलिस ने कहा कि एक अन्य बड़े कदम में, अंसारी के एक अन्य सहयोगी की 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति भी जब्त की गई। इसके अलावा पिछले साल, लखनऊ पुलिस ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के घर से 6 हथियार और 4,431 कारतूस जब्त किए थे। अब्बास ने एक ही लाइसेंस पर कथित रूप से छह हथियार खरीदे थे।

National News inextlive from India News Desk