कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूपी में गैंगस्टर ब्रदर्स अतीक अहमद व अशरफ के बाद पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और भाई बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी पर भी अब शिकंजा कसता जा रहा है। राजनीति के साथ ही अंसारी ब्रदर्स का भी जरायम की दुनिया से गहरा नाता है। बहुजन समाज पार्टी से गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी को 2007 के गैंगस्टर एक्ट मामले में अपहरण और हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया है और चार साल कैद की सजा सुनाई गई है। यह फैसला उनके भाई मुख्तार अंसारी को इसी मामले में दोषी ठहराए जाने और 10 साल कैद की सजा सुनाए जाने के कुछ घंटे बाद आया। एमपी एमएलए कोर्ट ने अफजाल अंसारी पर एक लाख रुपये और मुख्तार अंसारी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। मुख्‍तार अंसारी को अब तक तीन मामलों में सजा हो चुकी है। इसके अलावा अभी करीब 23 मामले विचाराधीन है।

काैन है यह अफजाल अंसारी
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को सजा सुनाए जाने के बाद गाजीपुर जिला जेल भेज दिया गया है। अफजाल अंसारी गाजीपुर से बसपा सांसद हैं और वह एक प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं। कहा जाता है कि उनके परिवार ने किसी न किसी रूप में देश की सेवा की है। वह सुभानुल्लाह अंसारी और बेगम राबिया के बेटे हैं, और पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, गाजीपुर से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। वह और मुख्तार भाजपा विधायक कृष्णानंद राय के अपहरण और हत्या के आरोपी थे। अफजाल का राजनीतिक करियर करीब 38 साल पहले 1984 में शुरू हुआ था।

लोकसभा सदस्यता खत्म होगी
जेल की सजा के बाद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने वाली है। संसद के नियमों के अनुसार दो वर्ष या उससे अधिक कारावास की सजा पाने वाला सदस्य स्वत: ही अयोग्य हो जाता है। कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने भी ऐसा ही हश्र देखा, क्योंकि उन्हें हाल ही में 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने और दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

National News inextlive from India News Desk