शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की पंद्रह सीटों पर रविवार की सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान शुरू है. सुबह से सर्द मौसम के बावजूद कई मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़ ने गरमाहट ला दी है. हालांकि मौसम के कारण कुछ केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कम भी दिखी. ग्रामीण इलाकों में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है. इन इलाकों में ठंड की परवाह किए बगैर मतदाता सुबह से कतारबद्ध अपनी पारी का इंतजार करते देखे गए.

ग्रामीण क्षेत्रों में है जबरदस्त उत्साह

देवघर में कुहासा और ठंड के कारण शहरी क्षेत्र में मतदाताओं की भीड़ कम नजर आई, तो यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. नक्सल प्रभावित इलाकों में भी मतदाता बेखौफ हो मतदान कर रहे हैं. सभी 15 विधानसभा सीटों में कई स्थानों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ.

मशीन खराब होने के कारण धनबाद के भूली में हुआ विलंब

धनबाद के कतरास क्षेत्र में मध्य विद्यालय पंचगढ़ी में और धनबाद के ही भूली में बने बूथ संख्या 10 और झरिया के बूथ संख्या 334 में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण विलंब से मतदान प्रारंभ हुआ. बोकारो विधानसभा क्षेत्र की भतुआ पंचायत के बूथ संख्या 41 की ईवीएम मशीन खराब है, उसे बदलने की प्रक्रिया चल रही है.

और कई जगहों पर भी खराब निकली ईवीएम मशीन

ऐसे ही बोकारो जिले की सीजुआ पंचायत के बूथ नं 58,59, 60 तीनों ईवीएम मशीन खराब निकली. बोकारो विधानसभा क्षेत्र के बूथ नं 38 , 408, 415, 463, 157, 84, 16, 266, 254, में वीवी पैड मशीन बदली गई. बोकारो के बूथ नं 53 में एक घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ. चंदनकियारी के बूथ नं 58 में ईवीएम बदली गई. गौरतलब है कि इस बार 15 सीटों में बोकारो व धनबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान में वीवीपीएटी मशीनों के उपयोग के कारण यहां शाम पांच बजे तक वोट पड़ेंगे, अन्य तेरह सीटों पर अपराह्न तीन बजे तक ही मतदान होगा.

कितने उम्मीदवार हैं मैदान में

चौथे चरण में कुल 217 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनकी किस्मत आज ईवीएम में बंद हो जाएगी. इनमें कुल सोलह महिला व 67 निर्दल उम्मीदवार भी शामिल हैं. इस चरण में झामुमो एकमात्र पार्टी है, जिसने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. गठबंधन के तहत तेरह सीटों पर भाजपा तथा दो सीटों पर आजसू के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ग्यारह, झाविमो चौदह, राजद दो, बसपा चौदह, सीपीआई तीन, सीपीएम दो तथा एनसीपी दो सीट पर चुनाव लड़ रही है. अन्य दलों के भी सत्तर उम्मीदवार विभिन्न सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, मंत्री मन्नान मल्लिक, मंत्री सुरेश पासवान, मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, पूर्व मंत्री मथुरा महतो, उमाकांत रजक, जलेश्वर महतो, लालचंद महतो आदि.

जम्मू-कश्मीर में भीड़ है कम

वहीं, जम्मू-कश्मीर के 18 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। दोपहर 12 बजे तक लगभग 21 फीसद लोगों ने ही मतदान किया है. इस बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने परिवार के साथ सोनवार विधानसभा क्षेत्र में अपना मतदान किया. इस बीच चानापोरा में भाजपा उम्मीदवार हिना भट्ट पर पोलिंग अफसर को और शोपियां में भाजपा उम्मीदवार जावेद अहमद कादरी पर पोलिंग स्टेशन के अंदर एक वोटर से मारपीट का आरोप लगा है. बाद में उन्होंने कहा कि वोटर बिना स्लिप के बूथ के अंदर दाखिल हो गया था.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk