नयी दिल्ली (पीटआई)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का रिजल्ट घोषित हो गया है। घोषित परिणामों में कुल 685 उम्मीदवार ने यह परीक्षा पास की है। इसमें 508 पुरुष और 177 महिलाएं शामिल है। हिस्ट्री की छात्रा श्रुति शर्मा ने 2021 की सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय से हिस्ट्री (ऑनर्स) में स्नातक करने वाली श्रुती शर्मा ने वैकल्पिक विषय के रूप में हिस्ट्री के साथ परीक्षा में टॉप किया है। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक अंकिता अग्रवाल ने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के साथ दूसरी रैंक हासिल की है। कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) गामिनी सिंगला समाजशास्त्र के साथ वैकल्पिक विषय के रूप में तीसरे स्थान पर रही।
शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 10 महिलाएं, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
685 उम्मीदवार में ऐश्वर्या वर्मा ने चौथा स्थान हासिल किया और उत्कर्ष द्विवेदी ने पांचवां स्थान हासिल किया। शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 15 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके सफल होने वाले उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि उन सभी को बधाई दी जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 को पास किया है। इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने विफल होने उम्मीदवारों को उत्साहित करते हुए कहा कि उन लोगों की निराशा को पूरी तरह से समझता हूं जो सिविल सेवा परीक्षा को पास नहीं कर सके, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि ये उत्कृष्ट युवा हैं जो किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे, उन्हें मेरी शुभकामनाएं।


10 लाख से ज्यादा ने दी थी परीक्षा
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी द्वारा प्रतिवर्ष सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। इसमें प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू शामिल है। सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी। यूपीएससी ने कहा कि इस परीक्षा के लिए कुल 10,93,984 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,08,619 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। जनवरी 2022 में आयोजित लिखित (मुख्य) परीक्षा में 9,214 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इसके बाद परीक्षा के इंटरव्यू के लिए कुल 1,824 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया।
सुविधा काउंटर से मिलेगी मदद
80 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है, जबकि एक उम्मीदवार का परिणाम रोक दिया गया है। यूपीएससी आयोग ने कहा कि यूपीएससी के परिसर में परीक्षा हॉल के पास एक 'सुविधा काउंटर' है। जहां उम्मीदवार अपनी परीक्षा / भर्ती के संबंध में कोई भी जानकारी / स्पष्टीकरण कार्य दिवसों में 10:00 बजे से 17:00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 23385271, 23381125/23098543 पर प्राप्त कर सकते हैं। आयोग ने कहा परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध हैं। अंक परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
किस कोटे से कितने उम्मीदवार हुए पास
सफल उम्मीदवारों में से 244 सामान्य वर्ग से, 73 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से, 203 अन्य पिछड़ा वर्ग से, 105 अनुसूचित जाति से और 60 अनुसूचित जनजाति से हैं।आयोग ने कहा कि अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 25 उम्मीदवार (सात अस्थि विकलांग, पांच नेत्रहीन, आठ श्रवण बाधित और पांच बहु विकलांग) शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk