कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। गुरुवार को मेन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर वन अलकराज का सामना एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हुआ। ज्वेरेव को हराकर अलकराज सेमीफाइनल में पहुंच गए। वहीं, विमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में वांड्रोसोवा को मर्टेंस कीज ने हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। शुक्रवार 8 सितंबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। विमेंस सिंगल्स में कोको गॉफ और कैरोलिना मुचोवा सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुकी हैं। दोनों फाइनल में जगह बनाने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी। वहीं, मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में जोकोविक का सामना शेल्टन से होगा।

47वीं बार सेमीफाइनल में जोकोविक (02 रैंक)

सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज पर क्वार्टर फाइनल में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने ये मुकाबला 6-1, 6-4, 6-4 से जीता और एटीपी हेड-टू-हेड सीरीज में फ्रिट्ज के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 8-0 पहुंचा दिया। सर्बियाई खिलाड़ी ने रोजर फेडरर के 46 के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए 47 ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने का ओपन युग में पुरुषों का रिकॉर्ड बनाया।

सेमीफाइनल तक का सफर

- फर्स्ट राउंड में वर्ल्ड नंबर 84 एलेक्स मुलर को 3-0 से हराया।

- दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर 76 बी जपाटा को 3-0 से हराया।

- थर्ड राउंड में हमवतन लाश्लो डेजरे से कड़े संघर्ष में 3-2 से जीत दर्ज की।

- प्री क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के बी गोजो पर 3-0 से जीत दर्ज की।

- क्वार्टर फाइनल में टेलर फ्रिट्ज को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे।

बेन शेल्टन ने रचा इतिहास (47 रैंक)

अमेरिका के 20 वर्षीय बेन शेल्टन ने फ्लशिंग मीडोज में इतिहास रचते हुए अपने देश के फ्रांसिस टियाफो को उलटफेर वाले क्वार्टर फाइनल में हरा दिया। टियाफो को 6-2, 3-6, 7-6(7), 6-2 के स्कोर से हराने के बाद शेल्टन को अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक और जीत की जरूरत है। 20 वर्षीय शेल्टन 1992 में माइकल चांग के बाद यूएस ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के अमेरिकी बन गए।

सेमीफाइनल तक का सफर

- पहले मैच में वर्ल्ड नंबर 66 अर्जेंटीना के पेड्रो पर 3-1 से जीत दर्ज की।

- वर्ल्ड नंबर 81 ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम मैच के दौरान चोटिल हुए और शेल्टन अगले दौर में पहुंचे।

- वर्ल्ड नंबर 77 करात्सेव को तीसरे मैच में 3-1 से हराया।

- प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 14 टॉमी पॉल को 3-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।

- क्वार्टर फाइनल में फ्रांसिस टियाफो को 3-1 से हराया।

मुचोवा ने कर्सटी को किया बाहर (10 रैंक)

विमेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर 10 चेक रिपब्लिक की कैरोलिना मुचोवा भी सेमीफाइनल में पहुंच गईं। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना सोराना कर्सटी से हुआ। मुचोवा ने ये मुकाबला 6-0, 6-3 से जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई। मुचोवा को क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने में एक घंटे 39 मिनट का समय लगा। पहले सेट में कर्सटी बिल्कुल भी प्रभाव नहीं छोड़ सकीं। सिर्फ 44 मिनट में मुचोवा ने पहला सेट जीता और दूसरा सेट जीतने में 55 मिनट का समय लिया।

सेमीफाइनल तक का सफर

- फर्स्ट राउंड में वर्ल्ड नंबर 158 हंटर को सीधे सेटों में 2-0 से हराया।

- दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर 77 पोलैंड की माग्डालेना फ्रेच पर 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की।

- थर्ड राउंड में यूएसए की टेलर टाउनसेंड को 7-6, 6-3 से हराया।

- प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की शी वॉन्ग पर जीत दर्ज की।

- क्वार्टर फाइनल में कर्सटी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पहली बार यूएस ओपन के सेमीफाइनल में कोको (6 रैंक)

अमेरिका की 19 वर्षीय कोको गॉफ ने यूएस ओपन में 20वीं वरीयता प्राप्त येलेना ओस्तापेंको को हराकर पहली बार विमेंस सिंगल्स सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गॉफ ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए ओस्तापेंको को 6-0, 6-2 से हराया, जिससे उनकी जीत का सिलसिला 10 मैचों तक पहुंच गया। 2001 में सेरेना विलियम्स के बाद गॉफ यहां सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अमेरिकी किशोरी बन गईं। गॉफ ने अब 35 दिनों में 17 में से 16 मैच जीते हैं।

सेमीफाइनल तक का सफर

- फर्स्ट राउंड में जर्मनी की लौरा सेजमुंड पर 2-1 से जीत दर्ज की।

- दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर 63 मिरा आंड्रेवा को 6-3, 6-2 से हराया।

- थर्ड राउंड में बेल्जियम की एलिस मर्टेंस पर 2-1 से जीत दर्ज की।

- प्री क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के केरोलिन वोजनियाकी को 2-1 से हराया।

- क्वार्टर फाइनल में ओस्टोपेंको को बाहर का रास्ता दिखाकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।