कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Uttar Pradesh Assembly Election Dates 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने आचार संहिता, चुनावी चरण से लेकर मतदान व परिणाम आदि की तारीखों की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा। यहां पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च मार्च को होगी। वहीं मतगणना 10 मार्च को की जाएगी।


यूपी में सबसे ज्यादा 403 विधानसभा सीटें
उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक विधानसभा सीटों के साथ पहले नंबर पर है। चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी में 403 विधानसभा सीटें, पंजाब में 117 विधानसभा सीटें, उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें, मणिपुर में 60 विधानसभा तो गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं। ऐसे में चुनाव आयोग की घोषणा के बाद यूपी की सभी सीटों का चुनावी कार्यक्रम तय हो गया है।

सभी दल एक दूसरे को टक्कर देने की तैयारी में
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल काफी समय से एक्टिव हैं। सभी दल एक दूसरे को टक्कर देने की तैयारी में हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने 403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में से 312 सीटें हासिल कीं थी। वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने 47 सीटें हासिल की थीं। बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने 19 सीटें जीतीं थी और कांग्रेस केवल तीन सीटें ही जीत सकी थी। वहीं बाकी अन्य सीटों पर अन्य उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया।
Assembly Election 2022 Dates : यूपी समेत 5 राज्यों में 7 चरणों में होंगे चुनाव, 10 फरवरी से मतदान, पढ़ें विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी बातें

National News inextlive from India News Desk