लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हु्ई। इस दाैरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 465 करोड़ रुपये की विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अयोध्या में भगवान राम के भव्य दिव्य मंदिर का लोकार्पण जनवरी 2024 में प्रस्तावित है। इसलिए अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सीएम योगी के नेतृत्व में राज्य मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव को मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, "एनएच 27 से 'नया घाट' पुराने पुल तक 'धर्मपथ' के 2 किमी के हिस्से को अब चौड़ा और विस्तारित किया जाएगा। इसमें 65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 9.02 किलोमीटर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए भी 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, अयोध्या में 23.943 किमी '14 कोसी परिक्रमा मार्ग' को चार लेन में बदलने के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
कैबिनेट के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई
वहीं बयान में यह भी कहा गया है कि सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, देवकाली छोटी, नागेश्वर धाम, स्वयंवेश्वर नाथ, दंतधावन कुंड, जानकी कुंड, मौनी बाबा आश्रम, सीता कुंड, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में दशरथ कुंड आदि जगहों पर फर्श, शौचालय, प्रतीक्षालय, बाउंड्री, गेट, साइनेज, खंभे, उद्यानिकी, विद्युतीकरण का कार्य भी किया जाएगा। इसके लिए कैबिनेट के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। रायबरेली में एम्स के निर्माण को देखते हुए यहां रायबरेली डलमऊ फतेहपुर सड़क को 700 मीटर तक फोर लेन में बदलने का भी निर्णय लिया गया है। यह एम्स के लिए कनेक्टिविटी में सुधार के उद्देश्य से किया जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk