कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। पति-पत्नी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इन दिनों ज्योति माैर्य की बेवफाई व उनके पति आलोक को लेकर तरह-तरह के मीम्स भी बन रहे हैं। कुछ लोग ज्योति माैर्य की तो कुछ आलोक माैर्य की तरफदारी कर रहे हैं। हालांकि अब यह मामला कोर्ट में पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम ज्योति मौर्य का मायका वाराणसी में है। वह बहुत ही साधारण परिवार से हैं। ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की शादी को 13 साल हो गए हैं। आलाेक व ज्योति की शादी 19 नवंबर 2010 को हुई थी।

आलोक ने कर्ज लेकर ज्योति का सपना पूरा किया
आलोक 2009 में पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हुए थे। वहीं शादी के बाद ज्योति ने पति आलोक से कहा कि उसका सपना सरकारी अधिकारी बनने का है। ज्योति की बात सुनकर आलोक उसके सपने को पूरा करने में लग गया। सके लिए कर्ज लेकर ज्योति को कोचिंग आदि करायी। ज्योति ने भी 2015 में पीसीएस परीक्षा पास कर 16वीं रैंक हासिल की और एसडीएम बनीं। इस दाैरान दोनों को जुड़वा बेटियां भी हुई। हर तरफ खुशी का माहाैल था। हालांकि कुछ दिन बाद ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा। पति आलोक का कहना है कि एसडीएम बनने के बाद ज्योति उसे हीन भावना से देखने लगी। उसे खराब लगता था कि उसका पति एक सफाई कर्मचारी है।

एसडीएम बनने के बाद ज्योति का अफेयर चलने लगा
आलोक का आरोप है कि इस बीच का गाजियाबाद में होम गार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे से अफेयर चलने लगा। उसे जब इस बात की जानकारी हुयी तो अपनी दोनों बेटियों का वास्ता देकर विरोध करने लगा। बावजूद इसके जब ज्योति नहीं मानी तो उसने ज्योति व मनीष की पर्सनल चैट को पब्लिकली कर दिया। इतना ही नहीं उसने ज्योति की उस डायरी को भी सार्वजनिक कर दिया जिसमें लेन-देन का हिसाब लिखती थी। आलोक का आरोप है कि ज्योति रिश्वत भी लेती हैं। आलोक का कहना है कि मनीष भी शादीशुदा है। आलोक को अपने मर्डर का डर है।

ज्योति का आरोप आलोक 50 लाख रुपये मांग रहे थे
वहीं इस पूरे मामले में ज्योति माैर्य का आरोप है कि शादी के वक्त आलोक ने खुद को ग्राम पंचायत अधिकारी बताया था। हकीकत पता चलने के बाद ही उनमें झगड़े होने लगे थे। इसके साथ ही यह भी कहा कि उनके एसडीएम बनने के बाद से आलोक 50 लाख रुपये और एक मकान की मांग करने लगा था। इस पर जब उसने असमर्थता जतायी तो यह यह सारा सीन क्रिएट कर दिया है। ज्योति ने आलोक के खिलाफ दहेज का केस भी दर्ज कराया है।

National News inextlive from India News Desk