पहले सिर्फ वेलेंटाइन डे

आज से दस साल पहले तक यंगस्टर्स के लिए केवल एक दिन ही बना था। जिस दिन वो अपने प्यार का इजहार कर सकते थे, और वो था वेलेंटाइन डे का। सिर्फ एक दिन 14 फरवरी को यंगस्टर्स गुलाब लिए, कार्ड्स लिए या टैडी बियर लिए दिख जाते थे। पांच साल तक केवल एक दिन वेलेंटाइन डे मनाने के बाद इस में छह दिन और जुड़े। इस तरह वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हुई। इस वीक में रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टैडी डे, प्रॉमिस डे, किस डे, हग डे और लास्ट में वेलेंटाइन डे हुआ करता था।

अब सात दिन और जुड़ गए

आठ दिन तक वेलेंटाइन वीक मनाने वाले यंगस्टर्स के लिए अब इसमें सात दिन और जुड़ गए हैं। अब यह वीक नहीं रह कर महोत्सव बन गया है। इसकी शुरुआत तो रोज डे से ही होती है। लेकिन वेलेंटाइन डे के बाद अब नए दिन और जुड़ गए हैं। इनमें स्लैप डे, किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्टिंग डे,कन्फैशन डे, मिसिंग डे और ब्रेकअप डे शामिल हो गया है।

यूं मनाइए वेलेंटाइन के 15 दिन

7 फरवरी रोज डे  

अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आप अलग-अलग रंगों के गुलाबों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे प्यार के लिए लाल और दोस्ती के लिए पीला गुलाब।

8 फरवरी प्रपोज डे

अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तब इस दिन कह डालिए अपनी बात, क्योंकि यह दिन आप ही के लिए बना है।

9 फरवरी चॉकलेट डे

इस दिन आप अपने प्यार को चॉकलेट देकर अपने संबंधों में मिठास से भर सकते हैं।

10 फरवरी टेडी डे

इस दिन टेडी टॉयज देने के बहाने भी आप प्यार को और गहरा कर सकते हैं।

11 फरवरी प्रॉमिस डे

सच्चे प्रेमी प्रॉमिस डे पर एक-दूसरे से प्यार निभाने का वादा करते हैं।

12 फरवरी किस डे

इस दिन सच्चे प्रेमी-प्रेमिका किस के जरिए अपना प्यार जताते हैं।

13 फरवरी हग डे

इस दिन अपने साथी को दें एक जादू की झप्पी और उन्हें एहसास दिलाएं कि वे आपके लिए कितने खास हैं।

14 फरवरी वेलेंटाइन डे

इस दिन आप अपने प्यार के साथ सारा दिन बिता सकते हैं, उन्हें ?यूटीफुल गिफ्ट्स दे सकते हैं।

15 फरवरी स्लैप डे

इस दिन से बचके रहना होगा यंगस्टर्स को।

16 फरवरी किक डे

स्लैप के बाद भी अगर गुस्सा शांत नहीं हुआ होगा तो किक के लिए तैयार रहिए।

17 फरवरी परफ्यूम डे

पहले दो दिन गुस्सा झेलने के बाद परफ्यूम देकर प्यार की खुश्बू फैला सकते हैं।

18 फरवरी फ्लर्टिंग डे

एक बार और कोशिश करिए और अपने प्यार के साथ थोड़ा फ्लर्ट करिए।

19 फरवरी कन्फैशन डे

 इस दिन अपने प्यार का इजहार पूरी शिद्दत से करिए।

20 फरवरी मिसिंग डे

अपने प्यार को बताइए कि उसके बिना आप कितने बेबस हो जाते हैं, उसे कितना मिस करते हैं।

21 फरवरी ब्रेकअप डे

अगर इतना सब करने के बाद भी बात ना बने तो यह दिन आपके लिए है।