आगरा। न्यूरोट्रोमा के मरीजों का इलाज अब आधुनिक तकनीक पर आधारित है। एक समय था जब डॉक्टर अपने अनुभव के आधार पर इलाज करते थे। पिछले कुछ वर्षो में इस क्षेत्र में कई परिवर्तन आए हैं। न्यूरोसर्जन डॉ। आरसी मिश्रा ने मंगलवार को रेनबो हॉस्पिटल में यह जानकारी दी।

न्यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एवं आयोजन सह-अध्यक्ष डॉ। आरसी मिश्रा ने बताया कि न्यूरोट्रॉमा सोसायटी ऑफ इंडिया और न्यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में न्यूरोलॉजिकल सोसायटी आगरा के सहयोग से न्यूरोट्रॉमा-2019 का आयोजन आगरा में किया जा रहा है। इसमें मस्तिष्क रोग विशेषज्ञों का तीन दिवसीय सम्मेलन फतेहाबाद रोड स्थित जेपी होटल में 23 से 25 अगस्त तक होगा। इसमें देश भर से करीब 300 मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे, जबकि देश विदेश के 100 से अधिक विशेषज्ञ अपना शोध एवं जटिलताओं पर अपना मत रखेंगे। चिकित्सकों के बीच न्यूरो क्षेत्र के हो रहे शोधों एवं तकनीकों का आदान-प्रदान करेंगे। सम्मेलन की अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी में टोरंटो के डॉ। लिप चेरियन, यूएसए के डॉ। जेम्स डेविड गेस्ट, प्रो। डॉ.जैक आई जेलो, डॉ। जोगी वी पतीसापू आदि न्यूरोट्रॉमा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान करेंगे।