आगरा( ब्यूरो) ताजनगरी में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण में मतदान है। 'वैक्सीनेटेड वोटर्सÓ इस दिन जनपद की 9 विधानसभाओं के 3896 पोलिंग बूथ पर अपने वोट का प्रयोग करेंगे। यहां 'वैक्सीनेटेड वोटर्सÓ शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया गया है क्योंकि जिला प्रशासन ने इसे टारगेट बेस्ड लिया और डीएम प्रभु एन सिंह के नेतृत्व में सभी वोटर्स का पोलिंग डे यानि 10 फरवरी से पहले कोरोना वैक्सीनेशन कराने का टारगेट रखा है। इसको लेकर जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट ने युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं।

अब तक 73 प्रतिशत मतदान

आगरा में अब तक कुल 30 लाख से अधिक लोगों का कोरोना वैक्सीन की फस्र्ट डोज लग चुकी है। जनपद की 18 साल से ऊपर की कुल आबादी का करीब 73 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जबकि टागरेट 32.20 लाख लोगों को कोरोना की फस्र्ट डोज लगवाने का है। जिसे हर हाल में पोलिंग डे यानि 10 फरवरी से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। डीएम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, बता दें कि अब तक जनपद में 1725620 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।

इस तरह पूरा करेंगे टागरेट

डीएम ने बताया कि नगर निगम सीमा की करीब 20 लाख की आबादी को आने वाले 8 दिनों में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा दी जाएगी। जबकि जनपद में विशेष अभियान चलाकर 10 फरवरी से पहले सभी 32.20 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की फस्र्ट डोज लगा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में करीब 600 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। जबकि आने वाले दिनों में सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन भी तेज कर रहे हैं। जनसहभागिता को बढ़ाने के लिए एनजीओ एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं, गु्रप्स, अवेयरनेस आर्गेनाइजेशन, महिला संगठन, स्वयं सहायता समूह आदि को भी शामिल किया जाएगा।

एक नजर में

34.61 लाख-जनपद में कुल वोटर्स

32.20 लाख-जनपद में वैक्सीनेशन का टागरेट

30 लाख-अब तक फस्र्ट डोज वैक्सीनेटेड

600-जनपद में वैक्सीनेशन के सेंटर्स

8 प्रतिशत किशोरों को लगी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन के 6 दिन में 8 प्रतिशत से अधिक किशोरों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शनिवार को 45 केंद्रों पर 3,911 किशोरों को वैक्सीन लगाई गई। किशोरों को 3 जनवरी से वैक्सीन लगाई जा रही है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एसके वर्मन ने बताया कि 3.09 लाख किशोरों को वैक्सीन लगाई जानी है। 6 दिनों में 25,591 (8.28 प्रतिशत) किशोरों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। स्कूलों में शिविर लगाए जाएंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा किशोरों को वैक्सीन लगाई जा सके। वहीं, शुक्रवार को शहर और देहात के 611 केंद्रों पर 29,679 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 17,699 लोगों ने पहली और 11,980 ने दूसरी डोज लगवाई।

---

आगरा में पोलिंग डे यानि 10 फरवरी से पहले सभी वोटर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाने का टागरेट है। इस दिशा में हेल्थ डिपार्टमेंट और जिला प्रशासन ने कार्यवाही तेज कर दी है। पोलिंग सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आने वाले 8 दिनों में नगर निगम सीमा की पापुलेशन को फुल्ली वैैक्सीनेटेड कराने का टारगेट है।

-प्रभु एन सिंह, डीएम, आगरा