सभी मृतक फीरोजाबाद के, मचा कोहराम

तीन घायलों में से दो की हालत नाजुक

फीरोजाबाद। राजस्थान के करौली स्थित कैला देवी मंदिर जा रहे युवा श्रद्धालुओं से भरी कार धौलपुर में सड़क किनारे डंपर से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

फीरोजाबाद के मोहल्ला महावीर नगर निवासी आठ दोस्त सोमवार रात करीब नौ बजे राजस्थान के करौली स्थित कैला देवी मंदिर पर आयोजित देवी जागरण में शामिल होने गए थे। अर्टिका कार सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू पुत्र योगेंद्र शर्मा चला रहा था। रात करीब 10.30 बजे यह लोग धौलपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़ी मार्ग पर थे। उसी दौरान खनपुरा गांव के समीप कार सड़क पर खड़े डंपर में जा घुसी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। तब तक महावीर नगर निवासी नगर निगम के सेवानिवृत्त कर संग्रहकर्ता मुन्नालाल यादव के पुत्र प्रशांत चौधरी, ¨प्र¨टग प्रेस संचालक योगेंद्र शर्मा के पुत्र सिद्धार्थ, अनुज पुत्र असमंजय ठाकुर, सुमित पुत्र विनोद तिवारी और नगला विष्णु निवासी सतेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि गोल्डी पुत्र राकेश, ऋषभ उर्फ एकाग्र दुबे पुत्र अशोक कुमार और ¨चटू पुत्र श्री किशन घायल थे। सभी मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के करीब बताई गई है। घायलों में ¨चटू और ऋषभ की हालत ¨चताजनक बताई गई है।