आगरा(ब्यूरो)। आईएसबीटी, ईदगाह, बिजलीघर, आगरा फोर्ट, फाउंड्री नगर बस अड्डा से स्टेडियम तक सिटी बसों का संचालन होगा। इससे कैंडिडेट्स को आवागमन में दिक्कत नहीं होगी। डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली की तैयारी की समीक्षा की। सेना भर्ती कार्यालय की निदेशक कर्नल आर। सरानी ने बताया कि रैली के लिए आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर के 46,545 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 12,612 कैंडिडेट्स ने टेस्ट पास किया।

नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पास कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि चार से 12 दिसंबर तक शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी, जबकि 13 से 16 दिसंबर तक मेडिकल होगा। डीएम के आदेश पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। स्टेडियम के मैदान में गड्ढों को भरने की जिम्मेदारी जिला पंचायतराज अधिकारी को दी गई है। बैरिकेङ्क्षडग, एंबुलेंस और मेडिकल कैंप की जिम्मेदारी एडीएम सिटी को दी गई है। नगरायुक्त को मोबाइल टॉयलेट, सफाई और पानी के टैंकर की व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है। डीएम ने बताया कि निर्धारित तिथियों में आईएसबीटी, ईदगाह, बिजलीघर, आगरा फोर्ट और फाउंड्री नगर डिपो से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन स्टेडियम तक किया जाएगा। हर दिन 1200 से 1400 के बीच कैंडिडेट्स को बुलाया गया है। इस मौके पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीएम सिटी अनूप कुमार, सीएमओ डॉ। अरुण श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक अरुण चंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।


जिलेवार अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली का विवरण
डेट जिला का नाम
चार से छह दिसंबर- सभी 12 जिलों के अभ्यर्थी
7 दिसंबर- ललितपुर, कासगंज, अलीगढ़
8 दिसंबर- एटा, मैनपुरी
7 दिसंबर- मथुरा, फिरोजाबाद
10 दिसंबर- मथुरा
11 दिसंबर- आगरा, जालौन
12 दिसंबर- आगरा, जालौन
13 से 16 दिसंबर- मेडिकल परीक्षण होगा

यहां से स्टेडियम के लिए मिलेंगी बसें
- आईएसबीटी
- ईदगाह
- बिजलीघर
- आगरा फोर्ट
- फाउंड्री नगर

इन जिले के युवा होंगे शामिल
- आगरा
- मथुरा
- मैनपुरी
- फिरोजाबाद
- अलीगढ़
- हाथरस
- कासगंज
- एटा
- इटावा
- जालौन
- झांसी
- ललितपुर

46545 युवाओं ने कराया था रजिस्ट्रेशन
12,612 कैंडिडेट्स ने टेस्ट में किया क्वॉलिफाई