प्रायोरिटी कॉरीडोर का हो चुका है निर्माण
शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा। प्राथमिकता वाले छह किमी लंबे कारिडोर का निर्माण हो चुका है। तीन किमी लंबे एलीवेटेड ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल अंतिम चरण में है। तीन किमी लंबे भूमिगत ट्रैक की डाउन लाइन पर मेट्रो का ट्रायल शुरू नहीं हुआ है। यह कार्य फरवरी के पहले सप्ताह से चालू होगा। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि छह स्टेशनों का निर्माण हो चुका है। वहीं आरबीएस कॉलोनी से एसएन मेडिकल कॉलोनी की तरफ भूमिगत ट्रैक का निर्माण चल रहा है। बीस दिसंबर को पहली टीबीएम से खोदाई चालू हुई थी। अगले सप्ताह से दूसरी टीबीएम से खोदाई शुरू होगी। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे-19 स्थित खंदारी चौराहा के पास दो मशीनें और लगा दी गई हैं। यह कार्य दो से तीन माह में पूरा हो जाएगा।