सीरियल किरदार नैतिक देखने को उमड़ी भीड़
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में करन मेहरा जो कि धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है के मुख्य किरदार नैतिक के रूम में विख्यांत हैं, डांस इण्डिया डांस के प्रतिभागी सर्वेश एवं यशी, सुश्री राधिका बाई सोनी उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड जनपद स्तरीय समिति सदस्य, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पुलिस महासंघ आल इंडिया प्रेसिडेंट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल की प्रबंधक सत्या नारंग व डायरेक्टर रवि नारंग व उपमा नारंग द्वारा आए हुए अतिथियों को शॉल व माला पहना कर स्वागत व आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

स्टूडेंट्स ने दी प्रस्तुति
सभी छात्रों एवं अभिभावकों को बताया कि मौजूदा दौर कड़ी प्रतिस्पर्धा का है, लिहाजा लक्ष्य हासिल करने तथा जीवन में आगे बढऩे के लिए कड़ी मेहनत अनुशासन बेहद जरूरी है। स्कूल के छात्र, छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे इनक्रेडिबल इंडिया, पंजाबी डांस, योग एक्ट, द्रोपदी हरण, वृद्धाश्रम, झांसी की रानी, कठपुतली एक्ट, सर्कस, मंगल पाण्डेय, बांके बिहारी, श्याम स्तुति, संगीत आदि की प्रस्तुतियां दी गई।