-पीएम 2.5 की मात्रा रही 170 प्लस

-60 होनी चाहिए पीएम 2.5 की मात्रा

आगरा। दिवाली पर हमेशा सिटी की एयर क्वालिटी खराब हो जाती है। इस बार दिवाली से पहले ही आगरा की हवा प्रदूषित हो गई है। गुरूवार सुबह सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के द्वारा संजय प्लेस में लगे एक्यूआई डिवाइस के अनुसार सिटी की हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 170 प्लस थी। जो कि अनहैल्दी है। इससे अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रेक्टिव पलमोनरी डिजीज सीओपीडी और सांस संबधी मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

दिवाली की सफाई भी है कारण

आगरा की एयर क्वालिटी खराब होने का बड़ा कारण दिवाली के मौके पर हुई सफाई भी है। घरों की सफाई के कारण एनवायरमेंट में डस्ट पार्टिकल बढ़ जाते हैं। टेंपरेचर कम होने के कारण ये डस्ट पार्टिकल एनवायरमेंट में इनवॉल्व हो जाते हैं। लगातार सिटी में कंस्ट्रक्शन का वर्क होना भी इसका एक मुख्य कारण है। कहीं-कहीं सिटी में कूड़े में आग लगाने की घटनाएं भी सामने आते हैं। ये भी एयर क्वालिटी खराब होने का एक बड़ा कारण है।

लास्ट ईयर बनाया गया था प्लान

साल दर साल आगरा की हवा प्रदूषित हो रही है। इसके चलते 2018 में एयर क्वालिटी को सुधारने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया था। इस प्लान में विभागों के लिए शॉर्ट और लॉन्ग टर्म टारगेट तय किए गए थे।

ये था प्लान में शामिल

-पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इलैक्ट्रिक बसों के संचालन और चार्जिग स्टेशन की व्यवस्था।

-बड़े वाहनों को सिटी के बाहर से ही निकालने के लिए रोड बनाना।

-पॉल्यूशन करने वाले व्हीकल्स के खिलाफ कार्रवाई करना।

-इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम डेवलप करना, जिससे जाम की समस्या न हो और पॉल्यूशन रेट में कमी आए।

-सिटी के मास्टर प्लान में 33 परसेंट ग्रीन कॉरिडोर बनाना।

-ट्रैफिक वाले एरियाज में फव्वारे लगाना।

लास्ट ईयर ये थी स्थिति 2018

पीएम 10 218.76

एसओ2 5.30

एनओ2 21.87

गुरुवार को ये रही स्थिति

सुबह 11 बजे एक्यूआई 170

दोपहर तीन बजे एक्यूआई 139

शाम सात बजे एक्यूआई 154