आगरा(ब्यूरो)। जून के महीने तेज धूप और लू के थपेड़ों से बचने के लिए अधिकतर लोग अपने घरों में एसी और कूलर में रहते हैं। इसका लाभ उठाकर घुमंतू गैंग ऐसे घरों की रेकी करता है जो काफी समय से बंद हैं। लगातार रेकी के बाद पूरी तरह पुष्टी होने के बाद ही शातिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।

फेरी वाला, कंपनी की ड्रैस में गैंग
चोरी की वारदात को अंजाम देने आने वाले शातिर गैंग के सदस्य कॉलोनी और मोहल्लों में फेरी वाला बनकर प्रवेश करते हैं, डिलिवरी ब्वॉय की ड्रैस पहनकर सूने मकान के सामने आकर खड़े हो जाते हैं, जब वैल दबाने और आवाज लगाने के बाद भी कोई घर से नहीं निकलता तो शातिर उसी मकान को टारगेट पर रखते हैं। नेक्स्ट डे प्लानिंग बनाकर वारदात को अंजाम देते हैं।


केस1
सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 13 में शातिर चोरों को दीवार फांदकर अंदर जाते सीसीटीवी में देखा गया है। पहली मंजिल पर पहुंचकर मुख्य दरवाजे का ताला तोडऩे की कोशिश करता है। सब्बल से ताला नहीं टूटा है तो घर में रखे हथौड़े को मारता है। पड़ोस की युवती के आने पर भाग जाता है। युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हालांकि कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है। वारदात को आए शातिर एक कंपनी की ड्रैस में थे।

केस2
कबाड़ी बन आया युवक घर में घुसा
दयालबाग के कृष्णा बाग की कॉलोनी में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, 15 दिन पहले भी कबाड़ी बनकर आया युवक घर में घुस गया था। घर में बच्चा अकेला था। मगर, लोगों के आने के डर से भाग गया था। पुलिस से शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। घटना से कॉलोनी के लोग तनाव में हैं।

केस3
स्कूटी और ई-रिक्शा से रेकी करके गए
थाना हरीपर्वत क्षेत्र में 15 दिन के अंदर चोरी की दो वारदात को अंजाम दिया गया था। इनमें विजय नगर कॉलोनी के एक घर की रेकी चोरों ने ई-रिक्शा पर की थी। वह कॉलोनी में इस तरह से घूम रहे थे कि जैसे ई-रिक्शा में सवारी बैठाने के लिए आए हैं, जबकि दूसरी वारदात गांधी नगर में हुई। इसमें दो चोर पहले स्कूटी से रेकी करके गए। उन्होंने बंद घर का ताला देखा। घर के आसपास चक्कर लगाए। अचानक एक आरोपी घर के अंदर घुस गया।

8 महीने में 150 से अधिक घरों में चोरी
शहर और देहात में घरों को चोर निशान बना रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आठ महीने में 150 से अधिक घरों को चोर निशाना बना चुके हैं। 25 फीसदी वारदात दिन के समय में हुई हैं। पुलिस गैंग को पकड़कर खुलासा करती है।

पुलिस को दें संदिग्ध की खबर
डिप्टी पुलिस कमिश्नर विकास कुमार का कहना है कि कॉलोनी और मोहल्लों में आने वाले संदिग्धों पर नजर रखने की जरूरत है। उनके बारे में पुलिस को सूचना दें। घर पर ताला लगाकर जाएं तो पुलिस को सूचना दे सकते हैं ताकि सुरक्षा की जा सके। घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाकर रखें, इससे वारदात होने पर चोरों की पहचान हो जाए।

घर खाली है तो इन बातों का रखें ध्यान
-घर में कभी बाहर गेट मेें ताला नहीं लगाना चाहिए
-पड़ोसी को बोलें की रोजाना उनके मुख्य गेट पर पानी डालें
-न्यूज पेपर वाले से पेपर डालने की करेें मना
-पुलिस चौकी पर भी दे सकते हैं इसकी खबर

चोरी की वारदात को रोकने के लिए पुलिस को एक्टिव किया गया है, संदिग्ध पर निगरानी रखने का कार्य भी किया जा रहा है, लोगों से अपील है कि वे अगर अपने घरों के आसपास किसी अनजान व्यक्ति को देखते हैं तो वे पुलिस को खबर कर सकते हैं।
विकास कुमार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर

चेकिंग से पकड़े मोटरसाइकिल चोर

मलपुरा. पुलिस ने मंगलवार को बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की आठ बाइक, एक स्कूटी व दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि शातिर चोर एक मोटरसाइकिल पर है। इसी दौरान पुलिस ने चेकिंग करते वक्त ही उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अन्य चोरी की गई मोटरसाइकिल के बारे में भी जानकारी दी। डीसीपी पश्चिम जोन सोनम कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त थाना ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं इसमें राधेश्याम नगर कॉलोनी के आसिफ श्यामो मोड़ के रहने वाले धर्मेंद्र और कलाल खेरिया के रहने वाले अतुल को गिरफ्तार किया है।