आगरा(ब्यूरो)। मथुरा-वृंदावन सहित अन्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनेगी। भ्रष्टाचार पर कार्रवाई, पार्किंग, यातायात की सही तरीके से व्यवस्था, शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता में शामिल हैं।

सर्किट हाउस में की बैठक

नवागत कमिश्नर रितु माहेश्वरी सोमवार दोपहर आगरा पहुंचीं। कार्यवाहक मंडलायुक्त नवनीत ङ्क्षसह चहल से कार्यभार संभाला। वह 2003 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। सर्किट हाउस में बैठक की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पर्यटन, उद्योग, स्वच्छता, आधार भूत ढांचा को विकसित करना, पार्किंग की समस्या, यमुना नदी से जुड़ी समस्याओं की विशेष कार्य योजना बनाना, यातायात व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर कार्य योजना तैयार की जाएगी। प्राथमिकता के आधार पर इन सभी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। अपर आयुक्त मंजूलता व राजेश कुमार, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्राथमिकता के आधार पर इन पर कार्य

- भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, जनसुनवाई पर ध्यान, पार्किंग की समस्या का निस्तारण, आधारभूत ढांचा को विकसित करना, पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा, स्वच्छता पर ध्यान, यमुना नदी से जुड़ी समस्याओं की कार्य योजना।