आगरा( ब्यूरो) फतेहाबाद रोड से टाटा इंडिकैश कंपनी का एटीएम चोरी के मामले में पुलिस को मेव गैंग पर शक है मगर, अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। सीसीटीवी फुटेज में दिखी गाड़ी और बदमाशों के अंदाज के आधार पर पुलिस हरियाणा में भटक रही है।

गाड़ी के नंबर नहीं हो सके क्लियर
ताजगंज क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर कलाल खेरिया स्थित टाटा इंडिकैश का एटीएम बदमाश गुरुवार रात को उठाकर ले गए। इसमें 8.20 लाख रुपए थे। सीसीटीवी फुटेज में एटीएम के केबिन के सामने बैक करके लगाई गई मङ्क्षहद्रा क्वांटो गाड़ी दिख रही है। इसका पूरा नंबर सीसीटीवी फुटेज में नजर नहीं आ रहा। अंतिम दो अंक ही दिख रहे हैं।

आखिर किस रुट से भागे बदमाश
पुलिस ने फतेहाबाद रोड से एनएच-19, लखनऊ एक्सप्रेस वे, ग्वालियर रोड और शमसाबाद रोड की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे चेक कर लिए। मगर, बदमाशों के भागने की सही दिशा की जानकारी नहीं हो पा रही है। केवल घटनास्थल से इनर ङ्क्षरग रोड की ओर जाती हुई गाड़ी सीसीटीवी कैमरों में दिखी थी। यहां से भागने के लिए बदमाशों ने कौन सा रूट चुना, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

पूर्व में पकड़े बदमाशों से पूछताछ
पुलिस ने पिछले पांच वर्ष में एटीएम चोरी की घटनाओं का रिकार्ड खंगाला। इसको लेकर पुलिस में वारदात करने वाले बदमाशों के रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। उनका हुलिया और वर्तमान में क्या कर रहे हैं। इसकी जानकारी की जा रही है। इसके लिए पुलिस ने हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस से संपर्क किया। बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस के शक की सुई मेव गिरोह पर टिक गई। पुलिस की टीम ने हरियाणा में डेरा डाल लिया है। यहां हरियाणा पुलिस की मदद से पुलिस बदमाशों के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही है।

शातिर चोर बदल रहे वारदात का तरीका
एटीएम काटने की पहली घटना आगरा में पांच दिसंबर 2009 को कमला नगर में हुई थी। बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काटा था। उस समय नोटों में आग लग गई थी। वर्ष 2015 में सदर क्षेत्र के रोहता में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया। यहां भी गैस कटर से कैश बाक्स को काटा। इसमें वे सफल हो गए और 14 लाख रुपए ले गए। अब बदमाशों ने तरीका बदल लिया है। वे शहर के बाहरी इलाकों के ऐसे एटीएम को निशाना बनाते हैं, जहां सुरक्षा इंतजाम नहीं होते। ऐसे स्थानों से वे एटीएम उठाकर ले जाते हैं।

रात में बंद रहते हैं शहर के बाहरी क्षेत्र के एटीएम
शहर के बाहरी इलाकों में स्थित एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था नहीं हैं। ऐसे एटीएम रात में बंद कर दिए जाते हैं। यहां रात में गश्त की उचित व्यवस्था नहीं है। बैंक अधिकारियों के साथ कई बार पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा इंतजाम करने को कहा है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

शहर में एटीएम चोरी की घटनाएं
-एटीएम काटने की पहली घटना आगरा में पांच दिसंबर 2009 को कमला नगर में हुई थी।
-साल 2015 में सदर क्षेत्र के रोहता में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बदमाशों ने निशाना बनाया।
-ताजगंज के तोरा मेें साल 2021 को एटीएम उठाकर ले गए शातिर चोर।


एटीएम चोरी वारदात को लेकर पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है, शनिवार को क्षेत्र के अधिकतर सीसीटीवी खंगाले गए, वहीं आसपास के राज्यों में भी बदमाशों की तलाश की जा रही है।
विकास कुमार, एसएसपी