मलिन बस्तियों में दी जानकारी
सुबह एनएसएस की स्वयंसेवकों ने खंदारी स्थित मलिन बस्तियों में जागरुकता अभियान चलाया। उन्होंने वहां दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या और लिंग भेदभाव न करने की सलाह दी। वहीं इसके बाद दोपहर को कॉलेज सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ.  गोष्ठी का शुभारंभ प्रिसिंपल टीआर चौहान ने किया। संगोष्ठी में डॉ। सुषमा सिंह ने जब मेरे न लगें पंख, डॉ। शशि तिवारी, शांति नागर, एनएसएस प्रोग्रामिंग ऑफिसर डॉ। मृदुला सिंघल ने अपने विचार रखे। वहीं, नेहा, गरिमा, मेघा, जया, हेमलता और सुरभि की कविताओं ने सभी का मन मोह लिया.