AGRA NEWS (ब्यूरो)। बताया जाता है कि आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में यमुना नदी का काफी तटवर्ती इलाका समाहित है। इन गांवों का जायजा लेने के लिए सोमवार को कैबिनेट मंत्री एवं विधायक बेबी रानी मौर्य पहुंची। प्रभावित गांव महल बादशाही, समोगर घाट, जमुनी, तनौरा नूरपुर, कुई कुमरगड्ड, ठार पंजाबी, बरौली गूजर आदि गांवों में जाकर भीषण जलभराव के हालातों को देखा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री, एसडीएम परीक्षित खटाना, नायब तहसीलदार रजनीश वाजपेयी सहित सैकड़ों ग्रामीणों के साथ काफी दूरी तक जलभराव में ही चलती रही। इसके बाद स्टीमर में बैठकर नदी के विकराल हालात देखे। समस्त प्रभावित गांवों के ग्रामीणों से बात करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। कैबिनेट मंत्री ने मौके पर ही एसडीएम को राहत कार्य शुरू करने और सीएमओ को समस्त गांवों में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकीय मदद मुहैया कराने के दिशा-निर्देश दिए।

भीषण हालातों को देखकर कैबिनेट मंत्री रह गई दंग
गांवों में जैसे ही कैबिनेट मंत्री का काफिला पहुंचा, ग्रामीणों के हुजूम ने उनको घेर लिया। ग्रामीणों के घरों तक में पानी घुस चुका था। फसलें पूरी तरह डूब चुकी थी। जिधर भी नजर जा रही थी, उधर ही पानी ही पानी नजर आ रहा था। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हालातों की लगातार निगरानी की जाएगी। नुकसान का आंकलन करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री को मुआवजा हेतु अवगत कराया जाएगा। हालात सामान्य होने तक सतत निगरानी की जाएगी। निरीक्षण के समय कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि यशपाल राणा, अभिनव मौर्या, जयप्रकाश प्रधान, बहादुर ङ्क्षसह वर्मा, श्रीचंद वर्मा, भूरी ङ्क्षसह, प्रकाश प्रधान आदि थे।