आगरा(ब्यूरो) । रोडवेज की टीम ने शुक्रवार को डग्गेमार बसों के खिलाफ अभियान चलाया। इसमें कई बस ऐसी थीं जो दूर से रोडवेज के कलर में रंगी थीं। पैसेंजर्स भी कंफ्यूज हो जाते थे। इसके साथ ही रोडवेज विभाग को राजस्व की चपत लगती थी। आईएसबीटी के पास सवारी भर रहीं दो डग्गेमार बसों पर रोडवेज विभाग की टीम ने कार्रवाई की। दोनों बसों को सीज किया जा रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में एआरएम जय करन, स्टेशन प्रभारी चंद्रहंस यादव, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, रामविलास, नीरज त्रिपाठी आदि शामिल रहे।


डग्गेमार बनते हैं जाम की वजह
हाईवे पर आईएसबीटी के सामने खड़े डग्गेमार वाहन जाम के साथ हादसे की वजह बनते हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से कराए गए सर्वे में 92 परसेंट लोगों ने कहा कि डग्गेमार वाहन जाम की वजह बनते हैं।

1. क्या आप ताजनगरी के आईएसबीटी की सेवाओं से संतुष्ट हैं?
हां 50
नहीं 50

2. क्या आईएसबीटी के बाहर खड़ी बसें ट्रैफिक जाम करती हैं?
हां 92
नहीं 8

3. क्या आईएसबीटी पर पीने का पानी, वॉशरूम इत्यादि जनसुविधाओं से संतुष्ट हैं?
हां 40
नहीं 60

4. क्या आईएसबीटी पर सुरक्षा के इंतजामों से संतुष्ट हैं?
हां 43
नहीं 57
नोट::सभी आंकड़े प्रतिशत में हैं.



आईएसबीटी पर कई बार रोडवेज बस के धोखे में डग्गेमार बस में बैठ जाते हैं। इसके पीछे डग्गेमार बसों का रोडवेज जैसा दिखना है। जब बस में टिकट देता है तो पता लगता है। डग्गेेमार बसों पर कार्रवाई जारी रहनी चाहिए।
किशन कुमार

डग्गेमार बसों में पैसेंजर्स का सफर करना खतरे से खाली नहीं है। कई डग्गेमार बसें तो दूर से रोडवेज बस की तरह दिखती हैं। पैसेंजर्स इनमें कंफ्यूजन में सवार हो जाते हैं।
रामू

आईएसबीटी के सामने हाईवे पर दिनभर जाम लगा रहता है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह डग्गेमार वाहन है। इस कारण हाईवे पर हादसे का भी डर बना रहता है।
सतीश