एक कार सवार युवकों ने लगाया लूट का आरोप, दौड़ी पुलिस

खंदौली। थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार की रात को करीब 12 बजे साइड न देने पर दो कार सवारों में मारपीट हो गई। एक कार सवार युवकों ने लूट का आरोप लगाते हुए थाना खंदौली में तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव बघाई कठेलिया थाना नोहझील मथुरा निवासी धमर्ेंद्र पुत्र वीरपाल सिंह लखनऊ स्थित डायमंड फर्नीचर कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर तैनात है। धमर्ेंद्र और उसका साथी राकेश चौधरी कार से बुधवार रात आगरा से गाजियाबाद जा रहे थे। इस दौरान एक्सप्रेस वे पर टेढ़ी बगिया पर पीछे से आ रही कार ने आगे निकलना चाहा। लेकिन साइड न देने पर दोनों कार सवार युवकों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दूसरी कार में सौरभ पुत्र प्रमोद निवासी उजरई व उसके साथी थे। धर्मेन्द्र ने आगे देख लेने की बात कह कर धमकी देते हुए खंदौली चलने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों कार सवार चल दिए। दोनों कार सवार जैसे ही यमुना एक्सप्रेस वे स्थित इंटर चेंज पर आते ही फिर से भिड़ गए और दोनों में मारपीट हो गई। धर्मेन्द्र ने पुलिस कंट्रोल रूम पर लूट की सूचना दे दी। लूट की सूचना सुन थाना पुलिस ने मौके पर दौड़ लगा दी। पुलिस को आता देख सौरभ और उसके साथी अपनी कार को लेकर भाग खड़े हुए। पुलिस धमर्ेंद्र और उसके साथी को थाने ले आई। धमर्ेंद्र ने युवक पर मोबाइल पर्स और सोने की अंगूठी लूट कर ले जाने की बात कही। पुलिस ने सौरभ के घर से कार व उसके पिता प्रमोद और बड़े भाई गौरव को पकड़ लिया और थाने ले आई। दोनों के परिजन थाने पहुंच गए। एसओ खंदौली विजय कुमार सिंह का कहना है कि मामला मारपीट का है तहरीर की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।