स?जी मंडी के पीछे है 56 एकड़ जमीन

सिकंदरा स्थित स?जी मंडी के पीछे 56 एकड़ जमीन पर पेठा मंडी बनवाए जाने की मांग पेठा व्यवसायियों ने की है ताकि एक ही स्थान पर सिटी की पेठा मंडी को स्थापित किया जा सके।

सिटी में चलाना है तो पूरे करने होंगे नॉम्र्स

पेठा व्यवसायियों को यदि सिटी में पेठा मंडी चलानी है तो इसके लिए कोर्ट द्वारा बनाए गए नॉम्र्स को फॉलो करना होगा, तभी पेठा व्यवसायी अपने व्यापार को संचालित कर सकते हैं। जिसमें व्यवसायियों को कोयले का प्रयोग नहीं करने दिया जाएगा और पेठा बनाने के दौरान गंदगी नहीं दिखनी चाहिए।

कैंप में मिल रहे गैस कनेक्शन

नुनिहाई रोड पर पेठा व्यवसायियों के लिए बुकिंग काउंटर खोले गए हैं, जहां पर बुकिंग कराकर पेठा व्यवसायी सिटी के अंदर भी अपने काम को जारी रख सकते हैं लेकिन कोयला चलित भट्टियों का यूज अब नहीं किया जाएगा। कालिंदी विहार के 98 आवंटियों को नोटिस जारी किए गए

एडीए ने कालिंदी बिहार पर पेठा व्यवसायियों को आवंटित किए गए भूखंडों का यूज न करने पर लगभग 98 लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं, एडीए के अधिकारियों का कहना है कि पेठा मंडी शिफ्ट न करने वालों के आवंटन निरस्त कर उन्हें जरूरतमंदों को आवंटित किया जाएगा।

मीटिंग में तय होगा स्थान

प्रशासन भी पेठा मंडी को सिकंदरा स्थित स?जी मंडी के पीछे शिफ्ट कराना चाहता है जहां पर्याप्त मात्रा में जमीन पड़ी हुई है। इसे लेकर 10 फरवरी को प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग होनी है।

ये पहुंचे एडीएम से मिलने

संजीव कुमार सिंघल, अर्पण कुमार, हरिफूल, पवन गर्ग, सुनील सिंघल, राजेश कुमार, शंकर सिंह, संजय कुमार, सुनील बंसल सहित सिटी के व्यापारी मौके पर पहुंचे थे।