आगरा। कोरोना को मात दे चुके डॉ राहुल गुप्ता ने रविवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेट किया।

डा। राहुल अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट हैं और वे बताते हैं कि वे कब अल्ट्रासाउंड करते-करते वे खुद कब वायरस की चपेट में आ गए पता ही नहीं चला। इसका अहसास पहली बार उन्हें तब हुआ जब खाने-पीने में स्वाद आना बंद हुआ, सूंघने की शक्ति चली गई। कोरोना जांच कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद डॉ। राहुल की बेटी नूपुर गुप्ता जो दिल्ली में ईएनटी सर्जन हैं उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। उन्होंने 15 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार कराया और कोरोना को मात दी। कोरोना जांच निगेटिव आने के बाद डॉक्टर पिता-बेटी ने पेशेंट्स के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए ड्यूटी वापस ज्वॉइन कर ली और प्लाज्मा भी डोनेट किया।

डा। राहुल कहते हैं कि कोरोना होने के बाद उन्होंने बहुत परेशानी झेली.वह ठीक हो चुके हैं लेकिन उन्हें इस बात का डर है कि लोग अभी भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं। इसलिए सभी मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें।