आगरा। जनपद में जिमनास्टिक खेल को बढ़ावा देने के लिए सदर स्थित एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम को जिमनास्टिक का हब बनाया जाएगा। इसके लिए स्टेडियम के जिमनास्टिक हॉल को दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही एक करोड़ रुपये की लागत से जिमनास्टिक खेल के उपकरण खरीदे जाएंगे। इसके लिए फरवरी में डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में इसका निर्णय लिया गया। मीटिंग में तय किया गया कि उपकरण टेंडर से खरीदे जाएंगे। इन उपकरणों में खास बात ये होगी कि ये अन्तरराष्ट्रीय स्तर के होंगे। इनकी आपूर्ति टेंडर प्रक्रिया के तहत एक महीने में करनी होगी।

मीटिंग में इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा

डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में बताया कि स्टेडियम के खेल मैदान में मिट्टी डालने व मैदान सुधार का कार्य किया जाना है। मीटिंग में तय किया गया कि बड़े होटलों से एक्सपर्ट बुलाकर खेल मैदान की मिट्टी का परीक्षण कराकर जांच रिपोर्ट के आधार पर मिट्टी डलवाने का कार्य किया जाए। वहीं जिमनास्टिक हॉल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना है। इसमें जिमनास्टिकों को नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा जिमनास्टिक के लिए एक करोड़ की लागत से 25 महत्वपूर्ण उपकरण खरीदे भी जाएंगे।