MATHURA (30 Dec.): अतिक्रमणों से घिरे महोली रोड के चौड़ीकरण की कवायद अब चल रही है। पतली सड़क बनाने के बाद समझा गया है कि इस रास्ते को चौड़ा किये जाने की भारी जरूरत है। रोड के मुहाने से तीन सौ मीटर तक के अतिक्रमण सर्वे में बाधा बन रहे हैं। बावजूद इसके अब यह तय हो ही जाएगा कि वास्तव में मुहाने पर रोड कितना चौड़ा रहेगा और कितने अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएंगे।

महोली रोड के चौड़ीकरण का सर्वे अंतिम चरण में है। हाइवे से लेकर नए बस स्टैंड के तीन सौ मीटर पहले तक सर्वे पूरा हो चुका है। केवल तीन सौ मीटर का क्षेत्र बचा है, जो भारी अतिक्रमित है। सर्वे में यही तय किया जाना है कि वास्तव में रोड को शुरूआत में कुल कितना चौड़ा रखा जाए। माना जा रहा है कि सर्वे में चौड़ाई का प्रस्ताव जाने के बाद जिला प्रशासन को उतने अतिक्रमण हटाने पड़ेंगे। मास्टर प्लान में सौ मीटर चौड़ा यह रोड आगे से अब 30 से 40 मीटर ही चौड़ा बचा है। अतिक्रमण की वजह से यहां जेनर्म योजना में शामिल नाला भी नहीं बन सका है। प्रस्ताव अगले तीन-चार दिन में अंतिम रूप ले लेगा। इसके बाद इसे शासन में स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा और वर्तमान में बनी सड़क के दोनों ओर नयी सड़क बनाना भी प्रस्तावित किया जाएगा। दरअसल पिछले महीने महोली रोड की सड़क का निर्माण प्रारंभ होने से पहले महोली रोड संघर्ष समिति ने अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क निर्माण कराने की मांग जिलाधिकारी से की थी।