आगरा(ब्यूरो) मलपुरा क्षेत्र में स्थित पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों ने अपने साथ बाइक सवार लुटेरों द्वारा 5 लाख रुपए लूट लेने की सूचना पुलिस को दी। कर्मचारियों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। वहीं एसएसपी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस इस घटना को संदिग्ध मान रही है, कर्मचारी के पास से तलाशी पर दो लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

कैश लेकर लौट रहे थे कर्मचारी
जानकारी के अनुसार थाना जगदीशपुरा के नीलम एन्क्लेव में रहने वाले हितेंद्र गोस्वामी का बोदला बिचपुरी रोड पर स्टार फॉर्म्स के नाम से पोल्ट्री फार्म है। यहां से वह मुर्गों की सप्लाई करते हैं। ग्वालियर के कंपू क्षेत्र निवासी दीपू और भरतपुर के उच्चैनी में बिसेरी निवासी राजन यहां कर्मचारी बतौर काम करते हैं। जिसके लिए वह बिचपुरी में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। रविवार दोपहर को दोनों कर्मचारी सैंया और तेहरा क्षेत्र के पोल्ट्री फॉर्म से कैश लेकर वापस अपने फार्म पर जा रहे थे।

बाइक सवारों ने दिया अंजाम
कर्मचारियों ने बताया कि वह फॉर्म पर वापस जाने के लिए एक ऑटो में बैठे और ऑटो करीब एक बजे मलपुरा क्षेत्र के जखौदा पुल से गुजर रहा था। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर दो लुटेरे आए और उनके हाथ से नगदी का थैला छीन लिया और भाग गए। उन्होंने बताया कि थैला छीनने के बाद उन्होंने शोर मचाया और ऑटो से उनका पीछा भी किया, लेकिन वह लोग तेजी से बाइक भगा कर ले गए। दोनों लुटेरों ने हेलमेट भी पहन रखा था। इसीलिए उनका चेहरा भी साफ से नहीं दिखाई दिया।

जेब में अलग रखे रुपए बचे
लूट की सूचना मिलते ही एसएसपी सुधीर कुमार, सीओ अछनेरा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल में जुट गए। पोल्ट्री फॉर्म मालिक हितेंद्र गोस्वामी का कहना है कि कर्मचारियों से जो थैला लूटा गया था। उसमें करीब पांच लाख कैश था। कुछ रुपए जो कर्मचारियों ने अपनी जेब में अलग से रखे हुए थे वह बच गए। वहीं पुलिस को कर्मचारियों पर शेष रकम मिलने से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।


लूट की सूचना पर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई थी। जिसमें कर्मचारियों ने बताया था कि वह ऑटो में बैठे हुए थे और दो युवक बाइक पर आए उनका कैश से भरा हुआ थैला लूटकर ले गए, लेकिन जब इनकी तलाशी की गई तो इनकी जेब में करीब सवा दो लाख रुपये मिले। लूट की सूचना संदिग्ध लग रही है। इसके लिए जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी