- आगरा में बढ़ रहा शातिरों का जाल

आगरा। आगरा में धोखाधड़ी करने वाले शातिरों का जाल बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को एसपी सिटी ऑफिस में ऐसे ही एक मामले की शिकायत आई। प्लेसमेंट एजेंसी नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से धोखाधड़ी और ठगी कर रही हैं। एजेंसी ने मथुरा के एक युवक समेत कई को शिकार बनाया। पीडि़त द्वारा वेबसाइट सर्च करने पर धोखाधड़ी का पता चला।

कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी का दिया झांसा

मथुरा के छाता क्षेत्र निवासीधर्मेद्र कुमार ने दो सप्ताह पहले प्लेसमेंट एजेंसी का विज्ञापन देखा। सुपरवाइजर, लेबर आदि पदों पर भर्ती निकाली गई थीं। धर्मेद्र के मुताबिक वह एजेंसी के दिल्ली में संगम विहार स्थित कार्यालय पर गया। वहां उससे साक्षात्कार के बाद आवेदन फार्म तथा कमीशन के नाम पर कंपनी ने करीब दो हजार रुपये वसूल लिए। उसे बताया गया कि आगरा में एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर चयन किया गया है। जनवरी के दूसरे सप्ताह में उसे नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। कई दिन तक फोन नहीं आने पर उसने वेबसाइट पर प्लेसमेंट एजेंसी का नाम डालकर सर्च किया। पता चला कि एजेंसी अब तक काफी लोगों से धोखाधड़ी कर चुकी है। मंगलवार को आगरा पहुंचकर उसने एजेंसी से फोन पर संपर्क किया। अपने साथ धोखाधड़ी की शिकायत करने पर एजेंसी का स्टाफ उसे धमकी देने लगा।