रोज तीन हजार पैसेंजर्स करते हैं सफर
रोडवेज अधिकारियों के अनुसार सिर्फ गुरुग्राम जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या में ही सिर्फ कमी नहीं आई है, बल्कि आगरा से पलवल, होडल, फरीदाबाद, दिल्ली के लिए भी बसें जाती हैं। इन बसों में जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या में गिरावट आई है। इन रूट पर आगरा से करीब 100 बसें संचालित होती हैं। इनमें रोज औसतन तीन हजार पैसेंजर्स सवारी करता है। इनकी संख्या में 50 परसेंट तक गिरावट आई है। ऐसे में पैसेंजर्स नहीं मिलने से बसों का संचालन भी प्रभावित हो रहा है।

गुरुग्राम के लिए बसें हुर्ईं कम
आईएसबीटी पर सामान्य दिनो में रोज 12 से 14 बसें गुरुग्राम के लिए जाती हैं, लेकिन मौजूदा समय में इनकी संख्या घटकर आधी से कम रह गई है। बुधवार 6 बसें ही आईएसबीटी से रवाना हुईं। उनमें भी पैसेंजर्स की संख्या काफी कम रही।

- 3 हजार पैसेंजर्स आम दिनों में हरियाणा के लिए करते हैं सफर
- 100 बसें हरियाणा की सीमा से होकर गुजरती हैं
- 1500 करीब पैसेंजर्स मौजूदा समय में कर रहे सफर
- 12 बसें आम दिनों में गुरुग्राम के लिए आगरा से जाती हैं
- 6 बसें अब आईएसबीटी से गुरुग्राम के लिए जा रहीं


अपनों की सुरक्षा की सता रही टेंशन
हरियाणा के नूंह से प्रारंभ हुई ङ्क्षहसा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी फैल रही है। इससे गुरुग्राम समेत छह जिले अतिसंवेदनशील स्थिति में हैं। संवेदनशील हालात को देखते हुए गुरुग्राम के सभी कार्यालय व प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं। इससे वहां काम करने वाले व रहने वाले आगरा के लोग भी फंस गए हैं। उनकी ङ्क्षचता में परिजन का बुरा हाल है। आगरा के कई युवा गुरुग्राम में रहकर नौकरी करते हैं, कई वहां पढ़ रहे हैं, तो कई अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो गए हैं। अब सभी को परिवार व परिजन की ङ्क्षचता सता रही है इसलिए आगरा निवासी परिजन उन्हें अवसर मिलते ही गुरुग्राम छोड़कर आगरा आने का सुझाव दे रहे हैं।

कंपनी ने ऑफिस किए बंद
पश्चिमपुरी निवासी ऊषा मिश्रा के पुत्र ऋषभ गुरुग्राम में आईटी इंजीनियर हैं। ऋषभ ने परिजन को बताया कि ङ्क्षहसा के बाद ऑफिस बंद कर दिया गया है। बाहर निकलने की मनाही है। कंपनी ने वर्कफ्रॉम करने के निर्देश दिए हैं। यह कब तक चलेगा, फिलहाल कंपनी की ओर से कोई निर्देश नहीं हैं। ऐसे में परिजन को ङ्क्षचता सता रही है कि तनाव अधिक दिन चला, तो वह कैसे खाएं और अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करेंगे। कमला नगर निवासी प्रमोद गुप्ता की पुत्री गुरुग्राम के कॉलेज से एमबीएस कर रही हैं। वहां अपनी सहेली के साथ रूम लेकर रहती हैं। तनाव के बाद स्थिति बिगडऩे से उन्हें बेटी की सुरक्षा की ङ्क्षचता सता रही है। इसलिए परिजन दिनभर कई बार फोन करके स्थिति की जानकारी लेते रहे।


-------------------

हमला करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करे सरकार: विहिप

आगरा। विश्व ङ्क्षहदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह जिला में शिव यात्रा पर हमला करने के विरोध में प्रदर्शन किया। विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर के नेतृत्व में कार्यकर्ता बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। उन्होंने डीएम के कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया। प्रांत उपाध्यक्ष ने कहा कि नूहं सहित संपूर्ण मेवात क्षेत्र को सील कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। दंगाइयों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मृतकों के आश्रित को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। घायलों को 20-20 लाख रुपए की मदद दी जाए। इस दौरान दीपक अग्रवाल, राजीव शर्मा, राहुल जोशी, विनोद माहौर, शिव कुमार गुप्ता, करन गर्ग, अनुपम पंडित, अनुज पाठक उपस्थित रहे।