आगरा(ब्यूरो)। आरबीआई द्वारा अचानक जारी किए गए आदेश का कुछ लोगों ने जहां स्वागत किया है। उनका कहना है कि दो हजार का नोट बंद होने से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा। अब लोग नेट बैंङ्क्षकग के माध्यम से अधिक लेन-देन कर सकेंगे। वहीं व्यापारी व आमजन नोटबंदी के आदेश को लेकर सहमत नहीं दिखे। व्यापारियों का कहना है कि लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। अब लोगों को नोट जमा करने के लिए बैंकों में फिर से कतारें लगानी पड़ेंगी। वहीं महिलाओं का कहना था कि सरकार को छोटी करेंसी बाजार में उतारनी चाहिए।

आरबीआई ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत ये फैसला लिया है। 30 सितम्बर तक इन नोटों को बैंक में वापस किया जा सकता है। इस वजह से जनता को परेशान होने की जरुरत नहीं है। किसी भी तरह की अफवाह से बचते हुए आप अभी भी इन का प्रयोग 30 सितम्बर से पहले बाजार में कर सकते है। आप तय समय सीमा तक इन नोटों को बैंक से बदल सकते है।
दीपिका मित्तल, सीए व आर्थिक विशेषज्ञ


दो हजार रुपए का नोट मार्केट में नजर नहीं आता है, सरकार अगर सख्ती है, तो ये नोट मार्केट में आ सकते हैं।
सतीश दुग्गल


सोशल मीडिया पर सूचना मिली की दो हजार रुपए का नोट बंद हो रहा है, आसपास के लोगों को फोन किया तब सच्चाई पता चली।
राजीव वर्मा