वो इशारा कर रही थी
शाहगंज के रहने वाले एक कारोबारी का बेटा लग्जरी कार से डेली डिस्ट्रिक्ट के नजदीक के शहरों में माल के पैसे लेने के लिए जाता है। कुछ दिनों पहले वह अपनी ब्लैक फिल्म चढ़ी गाड़ी से धौलपुर से लौट रहा था। शाम के टाइम पर उसको फतेहपुर सीकरी से पहले स्मार्ट लड़की रोड पर खड़ी हुई दिखाई दी। वो उसे हाथ देकर कार रोकने का इशारा कर रही थी। अकेली लड़की को देख उसने जल्दबाजी करते हुए तेज स्पीड के साथ लड़की के बिल्कुल नजदीक ही कार को रोका।
प्रॉपटी दिखाने ले गई साथ
कारोबारी ने उसे कार में बैठा लिया अभी दोनों कुछ ही दूर चले थे कि एक दूसरे में इस कदर घुल मिल गए कि मानो सालों पुरानी दोस्ती हो। लड़की ने बताया उसके पिता प्रॉपटी का काम करते हैं। कारोबारी ने कहा कि हमें भी एक बढिय़ा से प्रॉपटी दिलवा दो, लड़की उसे तत्काल ही प्रताप नगर स्थित एक साइट पर ले गई।
खींचे अश्लील फोटो
लड़की उसे अंदर के कमरे में ले गई। उसमें एक बेड और दो लंबे सोफे  पड़े हुए थे। लड़की ने अपनी जैकेट उतार कर फेंक दी। और लड़के के पास बैठ गई। कारोबारी को लगा कि उसकी तो बिन मांगे मुराद पूरी हो गई। लेकिन यह क्या हुआ। वह सही से बैठ भी नहीं पाया था कि कमरे में एक युवक ने कैमरा लेकर एंट्री कर दी। उसने आते ही फोटो खींचना शुरू कर दिया। युवक घबरा गया। थोड़ी ही देर में दो पिस्टल धारी भी मौके पर आ गए। ऐसे जैसी की मानो वो दूसरे कमरे में बैठे रहे हो।
तीन लाख किए वसूल
कारोबारी युवक डर गया बोला मैने कुछ नहीं किया। बदमाशों ने उससे पुलिसिया अंदाज में बोला कि देख एसएसपी तुझे भेजेगा जेल। इस दौरान कारोबारी ने मामले को मौके पर ही निपटाने की रिक्वेस्ट कर डाली। उसने व्यापारियों से वसूली करके लाए तीन लाख रुपए गैंग को दे दिए। लेकिन, मोटा शिकार फंसने की जानकारी के बाद गैंग की नीयत बदल गई। कैमरे वाले बदमाश ने दो दिनों बाद दो लाख रुपए देने की डिमांड कर दी और कहा कि फोटो मेरे पास है। रुपए भेज दे वर्ना ये फोटो एसएसपी के पास लेकर जा रहा हूं।
मीडिया से मिला अकेला
ब्लैकमेलिंग से परेशान कारोबारी मीडिया के लोगों के पास आया। मीडिया के कुछ लोगों ने उसकी गोपनीय तरीके से मदद की। मामले के खुलासे में कैमरे वाला युवक एक मीडिया हाउस में काम करने वाला निकला। संस्थान ने जानकारी के बाद उसे वहां से निकाल दिया गया। उसके बाद ही युवक कारोबारी को गैंग से छुटकारा मिल पाया।
फैमिली बनकर लेते घर
सेक्स की इस स्याह दुनिया पर नजर रखने वाले लोग कहते हैं कि रिहायशी कॉलोनी के मकान या फ्लैट में लड़के, लड़कियां या उम्रदराज ग्राहक भी बाकायदा परिवार की तरह आते हैं। ऐसा लगता है जैसे ये रहने आए हों या मेहमान हों। इस कारण एकदम से इन पर कोई उंगली नहीं उठा पाता और ये लोग इसी बात का फायदा उठाते हैं। अब तक पॉश कॉलोनियों में जितने रैकेट्स सामने आए हैं, उनमें अधिकांश लड़कियां बाहर की ही पकड़ी गईं हैं। सूत्र कहते हैं 'पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा लड़कियां लाई जाती हैं जबकि कई बार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों की लड़कियां भी इन रैकेट्स में शामिल रहती हैं। पॉश कॉलोनियों में ब्लैक विंडो के ग्लास चढ़ाए हाईप्रोफाइल गाडिय़ां दौड़ती हैं।
होटल और मसाज पॉर्लर भी
शहर में कई तरह के सेक्स रैकेट चल रहे हैं। लोगों को मसाज पॉर्लर पर भी मसाज के नाम पर बुलाते हैं, उसके बाद वहां भी कस्टमर के साथ विडियो बनाकर बदनाम करने के लिए धमकी देते हैं। वहां पर काम करने वाली लड़कियां लोगों को अपने मोहपॉश जाल में फंसाकर गुमराह करने का काम करती हैं। शहर में कुछ होटल ऐसे भी जो ब्लैकमेलिंग करने वालों का साथ देते हैं। वे कमरे पूरी वीडियो रिर्काडिंग बनाने की सुविधा उपलब्ध करा देते हैं। लड़के को पता ही नहीं चलता कि वह कैमरे में कैद हो चुका है।
केस1.
थाना हरीपर्वत के घटिया चारसू गेट निवासी स्टेशनरी कारोबारी 20 अप्रैल को मैनपुरी से रोडवेज बस में लौट रहा था। उसके बाजू में एक लड़की आकर बैठी, सफर के दौरान दोनों में बात हुई। लड़की ने उसे अपना नंबर दे दिया। दोनों में कई दिन बात हुई। 24 अप्रैल को लड़की ने उसे घर बुला लिया। दोनों में संबध हुए। कारोबारी ने उसे अच्छी खासी शॉपिंग कराई। अगले दिन लड़की ने उसे फिर बुलाकर उसे विडियो रिकार्डिंग दिखाई तो कारोबारी के होश उड़ गए। वह डर गया इतने में दो पिस्टल लगाकर युवक आये, जो खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही बता रहे थे। दोनों उसके पास से रखे 70 हजार छीन लिए। अब उससे पांच लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। लड़की उसे विडियो क्लीपिंग को इंटरनेट पर डालने की धमकी दे रही है। कारोबारी डर की वजह से अगले तीन तक घर भागा रहा। परिवार के लोग घबराए हुए हैं।
केस 2.
थाना ताजगंज निवासी टूरिस्ट गाइड हैं। एक दिन वह मनकामेश्वर मंदिर पर बाइक से आ रहे थे। किले के पीछे एक लड़की ने लिफ्ट मांगी, गाइड ने उसे बाइक पर बिठा लिया। थोड़ी दूरी पर चलकर लड़की ने कहा कि मैं शोर मचा रही हूं, वर्ना जो कुछ है वह निकालकर दें। शरीफ इंसान मरता क्या न करता, जेब में रखे डेढ़ हजार रुपए लड़की को देकर वहां से भागा।

शहर में ऐसा केस हमारे सामने आया नहीं हैं अगर ऐसा कुछ हो रहा है, तो गोपनीय कंप्लेन करके बताए। उनके बताए स्थान पर छापा मार कार्रवाई की जाएगी। चुपचाप ठगते रहने से उनके हौसले बढ़ जाएंगे।
आशुतोष पांडेय
'' आईजी

 

Report by: Matauddin.khan@inext.co.in