- सभी पेमेंट ऑनलाइन करने की तैयारी

- ठेकेदारों के साथ हुई बैठक

आगरा। कैशलेस के बढ़ते दौर में नगर निगम ने भी कदम बढ़ा दिया है। निगम प्रशासन अधिकांश पेमेंट कैशलेस करने की तैयारी में है। वह विभागीय पेमेंट के साथ पब्लिक टैक्स को भी ई-पेमेंट के जरिए लेने की योजना बना रहा है। इसे लेकर बैंकर्स से बातचीत की जा रही है। इसमें अनुबंध होते ही निगम में तमाम सुविधाएं एटीएम, डेबिट व क्रेडिट कार्ड से मिलने लगेंगी।

ऑनलाइन भर सकेंगे टैक्स

नगर निगम प्रशासन ने कैशलेस के लिए शुरुआत कर दी है। वह अब पब्लिक से भुगतान भी ऑनलाइन लेने की तैयारी में है। इसमें हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स सहित अन्य जमा राशि का भुगतान ई-सुविधाओं से होगा। इसके लिए बैंकों से बातचीत करके पीओएस मशीन लगाई जाएंगी। जिससे पब्लिक भुगतान एटीएम व अन्य कार्डो से कर सके। इसे लेकर बैंकों के अधिकारियों से बातचीत चल रही है। निगम प्रशासन और बैंकों में सहमति बनने के साथ जल्दी ही सुविधा मिलने लगेगी।

ठेकेदार करेंगे ई-पेमेंट

नगर निगम अधिकारियों ने मंगलवार को ठेकेदारों के साथ बैठक की। उन्होंने श्रमिकों को भी ई-पेमेंट पर जोर दिया। वैसे नगर निगम में सभी कर्मियों का वेतन, ठेकेदारों का भुगतान बैंकों के माध्यम से ही होता है।