AGRA (28 Oct.): पिछले कुछ समय से तेजी से बदलती लाइफ स्टाइल ने मनुष्य को अपंग ाी करना शुरू कर दिया है। अत्याधिक धूम्रपान, मदिरापान, उच्च रक्तचाप, मोटापा, तनाव आदि की अनदेखी हमेशा के लिए अपंग बनाकर बिस्तर पर नीरस जिंदगी जीने को मजबूर कर सकती है। यह सब बड़े कारण हैं जिनसे स्ट्रोक या लकवा हो सकता है।

पिछले समय से बढ़े केसेज

ब्रेन अटैक दुनिया में मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण बन गया है। आगरा में पिछले पांच साल में इन केसेज में बढ़ोत्तरी हुई है। एसएन मेडिकल कॉलेज में हर रोज 25 फीसदी मरीज स्ट्रोक की शिकायत के आ रहे हैं। वहीं इसकी एज गु्रप में ाी गिरावट आई है। बुढ़ापे में लगने वाली यह बीमारी 30 से 35 उम्र के युवाओं में ाी देाने को मिल रही है।

अभी एसएन में इसके पूर्ण इलाज उपलध नहीं है, लेकिन जल्द ही इसकी सुविधा शुरू होने जा रही है। पिछले 5 वर्षो से 10 से 15 प्रतिशत तक मरीजों में बढ़ोत्तरी हुई है। स्ट्रोक का सबसे बड़ा कारण अधिक तनाव माना गया है। स्ट्रोक दो तरह का होता है, सेरेब्रेल और इस्कीमिया।