दुकान के आगे खड़े वेंडर, वाहन
पुराने बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों की संख्या तेजी से कम हो रही है, इसका एक बड़ा कारण जाम माना जा रहा है, इस संबंध दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने घने बाजार फब्बारा चौराहे का नजारा देखा जिसमें दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने वेंडर को खड़ा किया है, जिससे वे रोजाना पैसा वसूलते हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपनी दुकान के सामान को रोड पर रखा था, जो जाम का कारण बन रहा था।

दोनों ओर अतिक्रमण और खड़े वाहन
रावत पाड़ा, फब्बारा, किनारी बाजार, लोहामंडी, जगदीशपुरा और घटिया आजम खां शहर के पुराने बाजारों में शुमार हैं। यहां सुबह और शाम को निकलना मुश्किल है, वाहन लेकर गुजरने वाले लोग दिन में दो से तीन बजे के बीच जरुरी खरीदारी कर लेते हैं, इसके बाद सुबह और शाम अक्सर जाम रहता है, यहां पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं लेकिन कोई फायदा नहीं।

हर बार बनता है नया प्लान
ट्रैफिक से राहत के तमाम प्रयासों के बाद भी जाम आवाम के बीच बड़ी समस्या है। पब्लिक को राहत देने के लिए रोजाना नए प्लान तैयार किए जा रहे हैं, लेकिन, शहर में जाम और अतिक्रमण की बात करें तो लोगों को इनसे मुक्ति अब तक नहीं मिल सकी है। कोतवाली, हींग की मंडी, राजा की मंडी, फब्बारा चौराहे पर दिन में भी जाम के हालात बने रहते हैं।

न अवैध स्टैंड हटे, न हटा अतिक्रमण
शाहगंज, घटिया, नाईकी मंडी, मधु नगर, सिकंदरा, गुरुद्वारा, खंदारी चौराहा, मदिया कटरा, बोदला, लोहामंडी, मदिया कटरा, देहली गेट, भगवान टॉकीज, रामबाग, टेढ़ी बगिया, पुराने बाजार में रोजाना जाम की समस्या रहती है। पुलिस कई बार प्लान बना चुकी है। इसके बावजूद न अवैध स्टैंड हटे, ना ही अतिक्रमण हट सका। इससे रोजाना जाम के हालात रहते हैं।

सैक ड़ों लोग आते हैं रोजाना
रावत पाड़ा, पीपलमंडी, सुभाष बाजार, राजेन्द्र मार्केट, दरेसी नंबर एक और दो किराना के सामान का थोक बाजार है। हर दिन बाजार में सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं। ऐसे में लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं। वाहनों के चलते ही दोनों तरफ आधी सड़क घिर जाती है। रही सही कसर दुकानदार अपने वाहनों के साथ सामान बाहर रखकर पूरी कर देते हैं। इससे जाम लग जाता है। लोगों को दस मिनट का रास्ता घंटों में पूरा करना पड़ता है।

ये हैं बाजार की समस्या
-दुकान के आगे व्यापारी करते हैं वाहन खड़े
-दुकान के माल को रोड पर रख करते हैं बिक्री
-आने वाले खरीदार भी खड़े करते हैं वाहन
-पैदल चलने वाले लोगों के लिए नहीं जगह
-पुलिस चौकी के आसपास भी यही हाल
बॉक्स
अब ऑनलाइन लगती है हाजिरी
अत्याधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनने के बाद चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को लोकेशन देने से राहत मिली है। सेट के जरिए से मैसेज कर प्रत्येक चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कैमरे के सामने एक साथ बुलाकर उनकी उपस्थिति दर्ज की जाती है। इसके अलावा यातायात पुलिस पर अक्सर वसूली के आरोप लगते हैं, कंट्रोल रूम के कैमरे इस पर भी नजर रखते हैं।

जारी हेल्पलाइन नंबर
शहर में लगने वाले जाम और ट्रैफिक संबंधी किसी समस्या के लिए लोग कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 9454457886 पर फोन कर सकते हैं। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंच जाम से निजात दिलाएगी।


ट्रैफिक कंट्रोल रूम अत्याधुनिक तरीके पर काम कर रहा है। इससे सड़कों पर जाम या यातायात संबंधित अन्य समस्या होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मदद करता है।
सैयद अरीब अहमद, एसीपी ट्रैफिक



बाजार में भारी वाहन आने के कारण ज्यादा समस्या होती है। साफ-सफाई भी नियमित नहीं होती। जाम एक बड़ी समस्या है, कई बार शिकायत हो चुकी है।
बागचंद, व्यापारी

बाजार में जाम की स्थिति है। सड़क पर जगह न होने के कारण वाहन निकल नहीं पा रहे थे। बाजार में आने वाले लोग सड़क पर वाहन खड़ा कर देते हैं, इस कारण जाम के हालात रहते हैं।
पंकज अग्रवाल, सेल्समैन


ट्रैफिक से राहत दिलाने के लिए आम पब्लिक को अभियान चलाकर लोगों को ट्रैफिक रुल्स के प्रति जागरूक किया है लेकिन कोई फायदा नहीं है। जाम तो लगा ही रहता है।
सौरभ वागवानी, व्यापारी


वाहनों के दोनों तरफ आधी सड़क घिर जाती है। दुकानदार अपने वाहनों के साथ सामान बाहर रखकर पूरी कर देते हैं। खरीदारी करने आने वाले भी वाहन लेकर आते हैं।
दीपक अनुराधा, व्यापारी

शहर में वाहन
-ई-रिक्शा की संख्या
4500

-ऑटो रिक्शा की संख्या
18500

-15 साल पुराने वाहनों की संख्या
58 हजार

-जिले में दोपहिया वाहनों की संख्या
27 लाख से अधिक